प्रखर दंतेवाड़ा/एजेन्सी । जिले के अरनपुर में बड़ा नक्सली हमला हुआ है. इस हमले में नक्सलियों ने आईडी ब्लास्ट कर पुलिस जवान से भरी मिनी बस को उड़ा दिया है. आईईडी ब्लास्ट में 11 जवान शहीद हो गए हैं. अरनपुर थाना क्षेत्र की घटना है. घायल जवानों को जिला अस्पताल लाया जा रहा है. इस हमले में एक ड्राइवर की भी मौत हो गई है. शहीद होने वाले जवान डीआरजी के बताए जा रहे हैं. दंतेवाड़ा नक्सली हमले पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बात की है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम बघेल को हर संभव मदद का भरोसा दिया है. “दंतेवाड़ा के थाना अरनपुर क्षेत्र अंतर्गत माओवादी कैडर की उपस्थिति की सूचना पर नक्सल विरोधी अभियान के लिए पहुंचे हैं. डीआरजी बल पर आईईडी विस्फोट से हमारे 10 डीआरजी जवान एवं एक चालक के शहीद होने का समाचार बेहद दुखद है.हम सब प्रदेशवासी उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उनके परिवारों के साथ दुःख में हम सब साझेदार हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें.” केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नक्सली हमले को लेकर सीएम बघेल से बात की. गृहमंत्री ने छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ हर संभव मदद करने का भरोसा दिया है.