कबीर चौरा हॉस्पिटल की पानी टंकी में कई दिनों से पड़ी थी लाश पानी पी रहे थे मरीज और तीमारदार

प्रखर वाराणसी। वाराणसी के कबीर चौराहा स्थित मंडली अस्पताल में की पानी टंकी में कई दिन पुरानी डेड बॉडी मिलने के बाद सनसनी फैल गई। बता दें कि पानी टंकी में किसी युवक की लाश पाई गई। जिसके बाद पानी को बंद कर दिया गया। बताया जा रहा है कि कई दिनों से मरीज व उनके तीमारदार यह शिकायत कर रहे थे कि पानी में बदबू है, लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा था। वही बृहस्पतिवार की शाम बदबू ज्यादा बढ़ने की वजह से हॉस्पिटल प्रशासन ने सफाई कर्मी को भिजवाकर देखा तो टंकी में लाश देखी गई। इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई, कोतवाली पुलिस पहुंचकर शव को निकालने का प्रयास किया। लेकिन निकल नहीं पाया तो एनडीआरएफ को बुलाया गया। काफी मशक्कत के बाद किसी तरह पानी टंकी से शव को निकाला गया। अब बड़ा सवाल यह है कि 100 फुट ऊंची पानी टंकी में आखिर लाश पहुंची कैसे? क्या किसी ने आत्महत्या किया, या हत्या करके टंकी में फेंक दिया गया। इसकी पुलिस जांच कर रही है। बदबू को देखते हुए लग रहा था की लाश करीब तीन-चार दिन पुरानी है। इसी टंकी से पूरे हॉस्पिटल में पानी की होती है आपूर्ति, जिसकी क्षमता 25000 लीटर है ।