अधीक्षक डा. आरबी यादव की मेहनत से सातवी बार मिला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर को कायाकल्प अवॉर्ड

प्रखर चोलापुर वाराणसी। वर्ष 2022- 23 में कायाकल्प अवॉर्ड स्कीम के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर का 3 चरणों में जिसमें इंटरनल, पियर एवं एक्सटर्नल एसेसमेंट किया जाता है। यह अवार्ड करीब 500 से ज्यादा मानकों पर खरा उतरने पर ही दिया जाता है। जिसमें पहले इंटरनल एसेसमेंट किया जाता है। जिसको जिले और मंडल स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा अस्पताल के द्वारा मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं का निरीक्षण एवं परीक्षण किया जाता है। उसके बाद पियर एसेसमेंट किया जाता है उसके बाद एक्सटर्नल एसेसमेंट प्रदेश स्तरीय टीम के द्वारा जिसमें अपर निदेशक स्तर के अधिकारियों की टीम आकर पूरे अस्पताल का एसेसमेंट करती है। इन सभी एसेसमेंट में कम से कम 70 परसेंट मार्क आने पर ही उक्त अस्पताल को चिन्हित कर पुरस्कृत किया जाता है। इस बार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर को 88.14% मार्क मिला है। जिससे पूरे वाराणसी जिले में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। अधीक्षक डॉक्टर आरबी यादव ने खुशी जाहिर करते हुए अस्पताल के सभी अधिकारीयों एवं कर्मचारीयों को धन्यवाद दिया। साथ में यह भी अपनी प्रतिबद्धता जताई कि आने वाले समय में और भी अधिक सुविधाएं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर में दी जाएंगी। जिससे यहां आने वाले मरीजों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिलेगा।