प्रखर वाराणसी। नगर निकाय चुनाव में वोट पड़ने में बस कुछ ही दिनों बाकी रह गए हैं। इस बीच बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसी क्रम में शुक्रवार की दोपहर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य वाराणसी चुनाव प्रचार करने पहुंचे। इसके साथ ही शाम को दूसरे उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक भी वाराणसी पहुंच गए। प्रचार-प्रसार के बीच उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बीजेपी की जीत सुनिश्चित करते हुए, 2023 निकाय चुनाव में बीजेपी की आधी चलने का दावा किया है। उन्होंने नारा देते हुए कहा “13 मई सपा, बसपा, कांग्रेस नगर निकाय से गई” वही केशव मौर्य ने समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला करते हुए सपा गुंडों और माफियाओं को पैदा करती है। शुक्रवार को वाराणसी नगर निकाय चुनाव में बीजेपी के पक्ष में वोट करने के लिए लोगों को कहा। इसके अलावा केशव प्रसाद मौर्य वाराणसी के नए पार्षदी इलाके में भी प्रचार प्रसार करने पहुंचे। उन्होंने कहा कि नगर निकाय चुनाव में बीजेपी की आंधी चल रही। इसलिए सपा बसपा कांग्रेस की स्टार प्रचारक मैदान में दिखाई नहीं दे रहे हैं। उनको यह आभास हो चुका है कि उनका पत्ता साफ हो चुका है। अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर का कहा कि मैं तो राम जन्मभूमि आंदोलन का सिपाही हूं। मेरे लिए इससे खुशी की बात कोई और नहीं हो सकती 22 जनवरी 2024 का इंतजार पूरे देश और सभी राम भक्तों को है।