आज सीएम योगी वाराणसी में प्रबुद्धजनों से करेंगे बात, निकाय चुनाव को लेकर प्रस्तावित जनसभा अब 1 मई को


प्रखर वाराणसी। निकाय चुनाव की सरगर्मी अब तेज हो चुकी है। वाराणसी में 4 मई को होने वाले मतदान के लिए 2 मई शाम 5 बजे प्रचार थम जाएगा। इसके पहले सभी पार्टियां अपनी ताकत लगा रही हैं। शुक्रवार को जहां प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम एक साथ वाराणसी में प्रचार करते दिखाई दिए तो वहीं शनिवार की दोपहर 3 बजे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी में प्रबुद्धजनों से संवाद करते नजर आने वाले है। इस संवाद के साथ ही मुख्यमंत्री काशी निकाय चुनाव में वोट की अपील भी करेंगे। बतादे कि भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को वाराणसी में उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के मद्देनजर चुनाव प्रचार के लिए वाराणसी आएंगे। यहां मुख्यमंत्री सरोजा पैलेस में काशी के प्रबुद्धजनों से संवाद करेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री इस दौरान काशी के विकास के 9 साल पर प्रबुद्धजनों से चर्चा करेंगे। आशा है कि वो यहां प्रबुद्धजनों से बातचीत भी करें और उनके मन को भी टटोलेंगे। पार्टी की तरफ से सही तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं।काशीक्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने के लिया काशी के डॉक्टर्स, शिक्षक, प्रोफेसर, बिजनेसमैन, वरिष्ठ जनों और काशी के कर्मठ और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को निमंत्रण भेजा गया है। इसमें कार्यकर्ता भी शामिल होंगे और मुख्यमंत्री के द्वारा दिए गए चुनावी मंत्र को आत्मसात करेंगे। प्रस्तावित जनसभा अब एक मई को होगी। काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि मुख्यमंत्री आगामी 1 मई को दिन में तीन बजे शिवपुर स्थित मिनी स्टेडियम में चुनावी जनसभा को संबधित करेंगे। इस कार्यक्रम की तैयारी पूरी हो चुकी है। मंडल प्रभारियों को इस जनसभा में मतदाताओं को लाने की जिम्मेदारी दी गयी है। सभी मंडलों की बैठकें लगभग हो चुकी हैं।