छात्रवृत्ति घोटाला! लड़के को काजेल छोड़ने गये रिक्शा चालक का भी छात्रवृत्ति के लिए खोल दिया खाता


प्रखर लखनऊ/डेस्क। चर्चित छात्रवृत्ति घोटाले में सीबीआई की जांच में सामने आया है कि हाइजिया के संचालकों ने पुराने लखनऊ में रहने वाले रिक्शा चालक अजय लाल का भी बैंक खाता खोल दिया था। वह किसी छात्र को कॉलेज में छोड़ने के लिए गया था। जिसके बाद उसे केंद्र सरकार की योजना का लाभ दिलाने का लालच देकर अंगूठा लगवाया गया, बाद में फिनों बैंक के एजेंट ने उसका बतौर छात्र खाता खोल दिया। इसी तरह लखनऊ निवासी बीपीओ कर्मी पूर्णिमा वर्मा का फर्जी दाखिला दिखाया गया और उसका खाता खोल का छात्रवृत्ति हड़प ली गई और दर्जनों की संख्या में लोगों के साथ करके पैसे को निकाला गया। करीब 80 वर्ष मीना देवी की 12 साल पहले मृत्यु हो चुकी थी। उनका भी खाता खोलकर छात्रवृत्ति घोटाला किया गया।