वीर सावरकर केस में राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ी कोर्ट ने उत्तर प्रदेश पुलिस को दिए जांच के आदेश

प्रखर डेस्क/लखनऊ। वीर सावरकर मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ती हुई दिख रही है। उनके खिलाफ दायर परिवाद में कोर्ट ने यूपी पुलिस को जांच करने का आदेश दे दिया है। कोर्ट ने पुलिस से जांच को 1 माह के अंदर पूरी कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है। बता दें कि पहले राहुल गांधी को मोदी सरनेम पर दिए गए बयान पर सजा मिल चुकी है। जिसकी वजह से सांसद भी गंवानी पड़ी थी। कोर्ट ने थाना प्रभारी को आदेश दिया है कि इस मामले की जांच कर रिपोर्ट से कोर्ट को अवगत कराएं। बताते चलें कि कोर्ट ने कहा कि राहुल गांधी दिल्ली के रहने वाले हैं और उन्होंने उनके महाराष्ट्र के अकोला में मानहानिकारक बयान देने की बात कही जा रही है। यह दोनों ही क्षेत्र कोर्ट के क्षेत्राधिकार के बाहर के हैं। ऐसे में पुलिस से जांच कराना जरूरी है। दरअसल कोर्ट में सेंट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव नितिन पांडे ने कोर्ट में अर्जी दाखिल कर मुकदमा चलाने के आदेश जारी करने की मांग की थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जानबूझकर राहुल गांधी ने देश के स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान किया था।