गौशाला का ताला तोड़कर 18 गायों की निर्मम हत्याकर मांस लादकर उठा ले गए गौ तस्कर

घटना के 12 घंटे पूर्व भी क्षेत्र में करीब एक दर्जन गायों के अवशेष भी मिले थे

प्रखर एजेंसी/ एटा। कोतवाली क्षेत्र के देहात इलाके में अज्ञात लोगों ने एक गौशाला का ताला तोड़कर करीब 18 गायों की निर्मम हत्याकर उनका मांस वाहन में भरकर फरार हो गए। वारदात की खबर लगने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना सामने आने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार क्षेत्राधिकारी नगर विक्रांत द्विवेदी ने बुधवार ने बताया कि अज्ञात मांस तस्करों/ बदमाशों ने 3 मई की देर रात कोतवाली देहात क्षेत्र के लखमीपुर में स्थित एक गांव में गौशाला का ताला तोड़कर 1 दर्जन से अधिक गायों को बाहर निकाला और गला काटकर उनकी निर्मम हत्या कर दी और मांस गाड़ी में भरकर फरार हो गए। सूत्र बताते हैं कि घटना के 12 घंटे पहले इसी थाना क्षेत्र के पवास गांव में नजदीक एक खेत के पास आधा दर्जन अधिक गोवंश पशुओं के अवशेष भी मिले थे। माना जा रहा है कि वे जानवर की लखमीपुर की गौशाला के ही थे। ग्राम प्रधान प्रियंका कुमारी के पुत्र विपिन कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत की गौशाला में सोमवार तक कुल 83 गोवंश पशु से मगर आज इनकी संख्या घटकर 56 हो गई है। उन्होंने बताया कि गौशाला में रात रुकने के लिए किसी भी कर्मचारी का डियूटी नही रहती। गायों को खुला छोड़ दिया जाता है, औऱ बाहर से गेट पर ताला लगा दिया जाता है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 24 घंटे के अंदर करीब डेढ़ दर्जन पशुओं की हत्या के मामले की जांच की जा रही है। इस घटना को लेकर विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल सहित विभिन्न हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जाहिर की है। वही को विश्व गौ रक्षा संघ के प्रदेश अध्यक्ष नेत्रपाल सिंह ने कहा है कि यह घटना जिला प्रशासन तथा क्षेत्र की गौशाला इसके लिए जिम्मेदार है और प्रधान की लापरवाही की वजह से हुई है। उन्होंने कहा कि हत्यारों को गिरफ्तार कर उनके ऊपर कठोर कार्रवाई नहीं की गई, तो संगठन को मजबूरन प्रशासन के खिलाफ सड़कों पर उतरना पड़ेगा।