सिलवासा में पॉच दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान के साथ हनुमान जी की मूर्ति स्थापित

प्रखर डेस्क। यदि मनुष्य ठान ले कि आपसी सहयोग से कही भी स्वर्ग बनाया जा सकता है। ऐसी ही उदाहरण ‘भूमिहार ब्राह्मण वेलफेयर एसोसिएशन सिलवासा ‘ ने जहाँ ब्रह्मर्षि भवन लवाछा का निर्माण कर दिखाया है।जहाँ पर पुरे भारत से समाज के लोग कभी भी वहाँ आकर निशुल्क रह सकते है। जहाँ पीछले पाँच दिनो से चल रहे धार्मिक अनुष्ठान हनुमान जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के स्थापना के साथ समाप्त हो गई। हनुमान जी कि प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व कलशयात्रा निकाली गयी जिसमें महिला शक्ति ने बढ चढ कर भाग लिया। पाँच दिवसीय आयोजन में देश के कोने-कोने से आए लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कलकत्ता से आए पवन कुमार राय ने बताया कि यह कार्य किसी भी समाज के लिए प्रेरणा श्रोत है।अंकलेश्वर के संजय राय ने कहा कि वेलफेयर के संरक्षक नागेन्द्र सिंह काफी उम्र होने के बावजुद भी अपनी सक्रियता से सदैव उदाहरण प्रस्तुत करते आए है। संजय ने आगे कहा कि सिलवासा कि टीम उनके संरक्षण में लगातार समाज के लोगों हेतु हर तरह का सहयोग कर रहे है। वेलफेयर से जुड़े राघवेन्द्र राय से कार्यक्रम संचालन पर संवाद करने पर बतलाया कि हर कार्य सरकारी नियम और विधी सम्मत हुआ है जिसमें वकील सुनील ठाकुर जी के सहयोग के लिए विशेष आभार और उत्तरभारतीय समाजसेवी महिला डिंपल पाण्डेय का कलश यात्रा को सफल बनाने में भरपूर सहयोग देकर इसे सफल बनाने हेतु आभार व्यक्त किया‌। संरक्षक ने बाहर से आये अशोक राय जैसे साथियों तथा स्थानीय लोगों को धन्यवाद दिया । वेलफेयर के सदस्यों ने सहयोग से जो व्यवस्था कायम किया है। यह अन्य समाज के लिए भी प्रेरणा श्रोत है क्योंकि ज्यादातर एसे संगठन पर उद्देश्य पूर्ण पूर्व ही अंगुली उठने लग जाती है।