वाराणसी नगर निगम में कुल 40.42 फीसदी जबकि गंगापुर नगर पंचायत में रिकार्ड 78.54 फीसदी हुआ मतदान

प्रखर वाराणसी। यूपी निकाय चुनाव के पहले चरण के तहत गुरुवार को वाराणसी मंडल (वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर और जौनपुर) में मतदान संपन्न हुआ। वाराणसी नगर निगम में मेयर पद के 11 और पार्षद पद के 637 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। वाराणसी में निकाय चुनाव गुरुवार को नोकझोंक की छिटपुट घटनाओं के बीच शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। नगर निगम में कुल 40.42 फीसदी जबकि गंगापुर नगर पंचायत में 78.54 फीसदी मतदान हुआ। शहर की सरकार चुनने को गुरुवार को हुए चुनाव में शहरी सीमा में हाल ही में शामिल वार्डों के लोगों ने पूरे उत्साह के साथ मतदान किया। ग्रामीण इलाके से निकलकर शहरी क्षेत्र में वार्ड के आने के बाद लोगों में विकास की उम्मीद जगी है। बातचीत में भी उन्होंने विकास और मूलभूत सुविधाओं के नाम पर वोट देना बताया। शहरी सीमा में शामिल 87 गांवों के लोग अब तक ग्राम प्रधान के लिए मतदान करते थे लेकिन पहली बार पार्षद के चयन को लेकर उनमें उत्साह देखने को मिला।