वाराणसी के निर्वाचन कर्मियों का कमाल एक आदमी के 48 बच्चों का नाम चढ़ाया वोटर लिस्ट में, जिसमे 10 की उम्र 37-37 साल

प्रखर वाराणसी। नगर निगम में निर्वाचन कर्मियों ने अजब खेल, खेल दिया। यहां निर्वाचन कर्मियों ने एक आदमी के 48 बच्चे वोटर लिस्ट में चढ़ा दिए। 48 मतदाताओं के पिता नाम एक ही होने से यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। वोटर लिस्ट में इस बड़ी गड़बड़ी के बाद निर्वाचन कर्मियों खलबली मच गई।
सूत्र बताते है कि वोटर लिस्ट में स्वामी रामकमल दास के 48 बच्चे हैं। रामकमाल दास के 10 बच्चो की उम्र 37 साल व 5 बच्चों की उम्र 39 साल है। स्वामी रामकमल दास के प्रतिनिधि के अनुसार गुरु शिष्य परंपरा के कारण लोग पिता के रूप में गुरु रामककमल का नाम दर्ज कराते रहे हैं। भेलूपुर वार्ड के लिस्ट में गड़बड़ी है।