13 मई के फैसले पर टिकी सबकी निगाहें

अध्यक्ष पद के 129, 1249 सभासद उम्मीदवारों की किस्मत मतपेटिका में बंद

प्रशासन के सख्त पहरे में शांतिपूर्वक संपन्न हुआ मतदान

मोहम्मद अरशद

प्रखर जौनपुर। जिले की तीन नगर पालिका परिषद व 9 नगर पंचायतों में गुरुवार को प्रशासन के सख्त पहरे में शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हुआ। अध्यक्ष पद के लिए चुनावी दंगल में भाग्य आजमाने वाले 129 और सभासद पद के 1249 उम्मीदवारों की किस्मत मतपेटिका में बंद हो गई।
जिला मजिस्ट्रेट अनुज कुमार झा, एसपी डॉ अजय पाल शर्मा की कड़ी सूझ बूझ का नतीजा रहा कि बड़े भौगोलिक क्षेत्रफल वाले इस जिले में कहीं भी किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं मिली । संवेदनशील, अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर पुलिस ने जो सख्त पहरा बैठाया था, उसका नतीजा यह रहा है कि कोई भी शरारती तत्व वहां फ़टकने नहीं पाया।
फर्जी वोटिंग करने वालों के प्रति जिला प्रशासन पहले से ही काफी कड़े तेवर में था। इसका नतीजा यह रहा कि जिले भर में करीब 150 से अधिक लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया था। जिन्हें देर शाम मतदान संपन्न होने के बाद कड़ी हिदायत के बाद छोड़ दिया गया। चुनाव को निष्पक्ष व सकुशल सम्पन्न कराने के लिए प्रेक्षक मनोज कुमार सिंह, डीएम अनुज कुमार झा, एसपी डा0 अजयपाल शर्मा समेत
सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट का दस्ता पूरे दिन जिले में मानिटरिंग करता रहा। चुनाव प्रेक्षक मनोज कुमार सिंह ने नगरीय निर्वाचन सकुशल, शांतिपूर्ण निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने हेतु बालिका उत्तर माध्यमिक रुहट्टा, जूनियर हाईस्कूल, सिटी पब्लिक स्कूल मुंगराबादशाहपुर सहित बदलापुर के विभिन्न बूथों का निरीक्षण कर मतदान कार्यो का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया की सभी जगह पर शान्तिपूर्ण मतदान चल रहा हैं। पर्याप्त मजिस्ट्रेट, पुलिस बल तैनात किए गए है जिससे व्यवस्था चुस्त दुरुस्त है।

अति संवेदनशील केंद्रों पर रही खास नजर

जौनपुर। जिले के अतिसंवेदनशील केंद्रों पर डीएम और एसपी की खास नजर बनी रही। इसके चलते जनक कुमार इंटरमीडिएट कॉलेज, मोहम्मद हसन डिग्री कॉलेज, तारा कॉन्वेंट स्कूल, सरस्वती इंटरमीडिएट कॉलेज, शिया कॉलेज, राजा कृष्ण पीजी कॉलेज प्राथमिक विद्यालय मतापुर, शकुंतला सेंट्रल एकेडमी, प्राथमिक विद्यालय कलीचाबाद, आदर्श कन्या इंटर कॉलेज खेतासराय, इंग्लिश मीडियम प्राइमरी विद्यालय खेतासराय , शाहगंज, बदलापुर, मछलीशहर के विभिन्न बुथों का निरीक्षण कर कड़े निर्देश दिए।