पिंडरा विधायक ने अनियमितता मिलने पर ठीकेदार को लगाई फटकार, अधिकारियों को दिए निर्देश


प्रखर पिंडरा वाराणसी। पिंडरा विधायक ने शुक्रवार को बसनी से बरही कला तक हो रहे राज्य मार्ग के निर्माण को सायंकाल में निरीक्षण कर किया। 32 करोड़ की लागत से हो रहे चौड़ीकरण में तमाम अनियमितता मिलने पर ठीकेदार को फटकार लगाई। विधायक डॉ अवधेश सिंह शनिवार को सायंकाल में बरही कला अधिकारियों संग पहुचे और राज्य मार्ग 98 ए का निरीक्षण करते समय जगह जगह मानक से कम गिट्टी मिलने, पुरानी सड़क पर ही गिट्टी ऊपर से फैलाने समेत अनेक अनियमितता मिलने पर पीडब्लूडी के अधिशासी अभियंता योगेंद्र सिंह तथा ऐई जेपी सिंह व रश्मि सिंह को एक सप्ताह के अंदर सड़क को मानक व गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने के साथ ठीकेदार को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने ठीकेदार को चेतावनी दी कि यदि समय से गुणवत्तापूर्वक कार्य नही हुआ तो एफआईआर दर्ज कराएंगे। इस दौरान ग्रामीणों ने भी विधायक से अनियमितता के बाबत शिकायत की। इस दौरान भाजपा नेता जेपी दुबे, पवन सिंह, अभिषेक राजपूत, हौसिला पांडेय, दिलीप सिंह समेत अनेक ग्रामीण रहे।
बताते चलें कि बाबतपुर से जमालापुर तक साढ़े 5 मीटर से 7 मीटर तक 32 करोड़ 70 लाख रुपए की लागत से कार्यदायी संस्था पीडब्लूडी द्वारा कराया जाना है। लेकिन लगातार ग्रामीणों द्वारा अनियमितता की शिकायत पर विधायक स्वयं जांच करने पहुच गए थे।