काशी की वोटर लिस्ट में थी गड़बड़ी सोनभद्र में प्रचार के दौरान बोले मंत्री रविंद्र जायसवाल


प्रखर सोनभद्र। सोनभद्र में दूसरे चरण के लिए होने वाले 11 मई को मतदान को लेकर भाजपाइयों ने मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं. मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने 11 मई को होने वाले दूसरे चरण के निकाय चुनाव में मतदान की तैयारियों को लेकर राबर्ट्सगंज में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस बैठक में भाजपा के सदर विधायक भूपेश चौबे ने और राबर्ट्सगंज नगरपालिका प्रत्याशी पूर्व विधायक रूबी प्रसाद के साथ सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे. इस बैठक में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मंत्री ने अगले चरण को लेकर रणनीति तय की। स्टांप और पंजीयन मंत्री स्वतंत्र प्रभार ने कहा कि काशी में बहुत कम मतदान हुआ. इसका कारण यह है कि वोटर लिस्ट में काफी गड़बड़ियां थी. जिन लोगों ने पिछली बार मतदान किया था उनका नाम वोटर लिस्ट में ही नहीं था. इसी कारण से मतदान कम हुआ. वाराणसी के डीएम से इसकी जांच कराने के लिए कहा गया है. उन्होंने यह भी कहा कि वार्डों में परिवर्तन की वजह से यह गड़बड़ी हुई है क्योंकि परिसीमन की वजह से वार्डों का विस्तार हुआ है और वोटर लिस्ट में भी संशोधन हुआ था. मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने कहा कि उनके लिए कार्यकर्ता पिता तुल्य हैं. उन्होंने कहा कि इस कार्यकर्ता सम्मेलन में मतदान को कैसे बढ़ाया जाए, इस बात को लेकर चर्चा हुई है. कार्यकर्ताओं से लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया है. जिससे लोग बूथों तक पहुंच कर अपना मतदान करें. अगर मतदान बढ़ेगा तभी लोकतंत्र को संबल मिलेगा।