तमाम विरोध के बाद मंत्रिमंडल के साथ सीएम योगी देखेंगे “द केरल स्टोरी” होगी टैक्स फ्री भी


प्रखर डेस्क/लखनऊ। केरल में बड़े पैमाने पर हिंदू महिलाओं का धर्मांतरण कर उन्हें आतंकी गतिविधियों में लिप्त किए जाने को लेकर चर्चित फिल्म द केरल स्टोरी को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरी कैबिनेट के साथ देखेंगे। उसके बाद फिल्म को टैक्स फ्री भी किया जा सकता है। सीएम योगी के आधिकारिक टि्वटर हैंडल से इस संबंध में ट्वीट किया गया है और ट्वीट में लिखा गया है कि सीएम योगी अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ 12 मई 2023 को लखनऊ में द केरल स्टोरी फिल्म देखेंगे। माना जा रहा है कि इस फिल्म को लोक भवन स्थित ऑडिटोरियम में देखा जाएगा। सीएम योगी के ट्विटर हैंडल पर यह भी लिखा गया है कि द केरल स्टोरी को यूपी में टैक्स फ्री भी किया जाएगा। योगी के इस निर्णय के बाद सोशल मीडिया पर योगी की खूब तारीफ की जा रही है। साथ ही लोगो को थिएटर में जाकर फिल्म देखने साथ ही प्रमोट करने के लिए आग्रह भी कर रहे हैं। इसके पूर्व में मुख्यमंत्री पहले 15 मार्च 2022 को कश्मीर फाइल और 3 जून 2022 को सम्राट पृथ्वीराज को टैक्स फ्री कर चुका है। टैक्स फ्री के बाद दर्शकों के लिए टिकट दर सस्ती हो जाती है। वही योगी सरकार द्वारा केरल स्टोरी को टैक्स फ्री किए जाने के एलान को लेकर विपक्षी पार्टी सपा ने कहा कि नफरत की कोख से जन्मी कोई भी कला राष्ट्र के लिए विध्वंसकारी होगी। वही सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा मनोरंजन को मनोरंजन के लिए छोड़ दें और सिनेमा और साहित्य के अपने जहरीले एजेंडे को देश पर थोपने के लिए ना करें। इसके पूर्व सपा नेता अबू आजमी ने भी इस फिल्म का विरोध किया था।