अखिलेश के रोड शो में बीजेपी के झंडे के साथ लगे जय श्रीराम व मोदी-योगी के नारे

प्रखर कानपुर/एजेंसी। निकाय चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन मंगलवार को कानपुर में सपा प्रत्याशी के लिए रोड शो करने पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव के सामने मोदी , योगी व जय श्री राम का नारा लगने लगा। इस दौरान सुरक्षाकर्मी पुलिस व सपा कार्यकर्ता असहज महसूस करने लगे। कुछ लोग बीजेपी का झंडा लेकर मोदी -योगी का नारा लगाने लगे। जिसके बाद पुलिस प्रशासन व सपाईयों के हाथ पांव फूल गए। किसी तरह मानव श्रृंखला बनाकर बीजेपी कार्यकर्ताओं को अखिलेश यादव के पास पहुंचने से रोका गया। सपा विधायक अमित बाजपेई ने भी टकराव को रोकने के लिए खुद अपने कार्यकर्ताओं को धक्का देकर वहां से आगे बढ़ाएं, नहीं तो दोनों के बीच टकराव हो सकता था। दरअसल बता दें कि बिरहाना रोड पर जिस समय अखिलेश यादव रोड शो कर रहे थे ठीक उसी समय भाजपा नेताओं के भी रोड शो का जुलूस आ गया। भाजपा के रोड शो का नेतृत्व सतीश महाना कर रहे थे। अखिलेश का रोड शो सड़क से निकल रहा था। इससे पुलिस के लिए असहज स्थिति पैदा हो गई। टकराव बचाने के लिए पुलिस ने अखिलेश के रोड शो को रोक दिया। इससे अखिलेश बिफर पड़े। भाजपा के रोड शो को पार करने के बाद जैसे अखिलेश का रोड आगे बढ़ा पहले से ही काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता अखिलेश को देखते ही भाजपा का झंडा लहराते हुए जय श्री राम योगी- मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए। इस दौरान अखिलेश यादव ने भाजपा कार्यकर्ताओं की तरफ इशारा करते हुए कुछ कहा लेकिन क्या कहा किसी को समझ नहीं आया? शायद उन्होंने यह कहने की कोशिश की कि यहां नहीं वहां भाजपा के रोड शो में जाकर नारेबाजी करो। अखिलेश ने इस दौरान भाजपा और सीएम योगी पर हमला बोला, कहा कि 2 दलों का रोड शो एक ही रोड पर नहीं होना चाहिए। उन्होंने इसके लिए प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया।