भदोही के लाल यशस्वी ने आईपीएल में सबसे तेज 13 गेंदों पर अर्ध शतक लगाकर बनाया रिकार्ड

प्रखर एजेंसी। आईपीएल 2023 के 56वें मैच में भदोही के यशस्वी जायसवाल ने सिर्फ 13 गेंद में अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ इस मैच में जायसवाल ने राजस्थान रॉयल्स के लिए बल्लेबाजी के लिए अर्धशतक जड़ने तक 400 से अधिक के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। तूफानी बल्लेबाजी को देख जायसवाल के परिजनों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। तो वहीं पूरे गांव में लोग हर्षित नजर आए। सभी की चाहत थी कि जायसवाल आईपीएल में अपना दूसरा शतक लगाए लेकिन केकेआर का स्कोर कम होने के कारण ऐसा हो न सका। 13 गेंद पर अर्धशतक लगाने वाले यशस्वी जायसवाल ने 47 गेंदों में नाबाद 98 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 13 चौके और छह गगनचुंबी छक्के लगाए। उनकी इस ताबड़तोड़ बल्लेबाजी को देख विराट कोहली समेत कई दिग्गज क्रिकेटरों ने सराहना की है। यशस्वी जायसवाल मूल रूप से भदोही जिले के सुरियांवा निवासी हैं। पिता भूपेंद्र जायसवाल और मां कंचन दुकान चलाते हैं। गुरुवार रात अपने लाल का कारनामा देख खुशी से चहक उठे। बतादे कि मात्र 11 साल की उम्र में ही जायसवाल मुंबई चले गए थे। वहां उन्होंने मुफलिसी में दिन गुजारे लेकिन अपने इरादे से डगमग नहीं हुए। अपनी हस्तनिर्मित खूबसूरत कालीन के लिए दुनियाभर में मशहूर भदोही की लोकप्रियता में उसके अपनी मेहनत और शानदार क्रिकेट से यशस्वी जायसवाल लगातार इजाफा कर रहे हैं।
एक बार फिर से ऑरेंज कैप पर किया कब्जा केकेआर पहले बल्लेबाजी करते हुए 149 रन पर सिमट गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान को यशस्वी जायसवाल ने विस्फोटक शुरुआत दिलाई। पारी की शुरुआती दो गेंदों पर ही दो छक्के लगाए। पहले ओवर से ही कुल 26 रन बटोरे। दूसरे और तीसरे ओवर में भी उन्होंने बड़े-बड़े शॉट्स लगाए और 13 ही गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। यह आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक है। उनसे पहले यह रिकॉर्ड केएल राहुल और पैट कमिंस के नाम था। राहुल ने 2018 और कमिंस ने 2022 में 14 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया था। अपनी इस ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के साथ यशस्वी जायसवाल ने आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस को पीछे छोड़ते हुए ऑरेंज कप भी अपने नाम कर लिया। जायसवाल इस सीजन में 500 से अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।