एग्जिट पोल, कर्नाटक में त्रिशंकु विधानसभा, सत्यता की परीक्षा आज

प्रखर डेस्क/ एजेंसी। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव की मतगणना शनिवार की सुबह प्रारंभ हो जाएगी। मतगणना के बाद एग्जिट पोल में त्रिशंकु विधानसभा के आसार लगाए गए हैं। अब शनिवार को मतगणना के बाद ही पता चल सकेगा कि कर्नाटक में किसकी सरकार बनेगी। दक्षिण भारतीय राज्य के 224 विधानसभा सीटों के लिए 10 मई को समाप्त हुई वोटिंग के दौर के बाद शनिवार की सुबह 8:00 बजे 36 केंद्रों पर मतगणना शुरू होगी। एक ओर जहां दक्षिण में विस्तार की कवायद में लगी भारतीय जनता पार्टी एकमात्र बचे गढ़ कर्नाटक को बचाने की कोशिश में है, तो वहीं कांग्रेस सत्ता में वापसी की राह तलाश रही है। इसके साथ ही जनता दल सेकुलर की मौजूदगी मुकाबले को त्रिकोणीय बनाती दिख रही है। अब देखना यह है कि कर्नाटक में बीजेपी सत्ता को बरकरार रख पाती है या फिर विधानसभा में कांग्रेस का खाता खुल जाएगा। बता दें कि 8:00 बजे मतगणना शुरू होगी, 12:00 बजे के बाद से रुझान में पता चल जाएगा कि किसकी सरकार कर्नाटक में बन सकती है।