विश्व वैदिक सनातन संघ ने ज्ञानवापी मामले में हाईकोर्ट के आदेश का किया स्वागत

प्रखर वाराणसी। इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा ज्ञानवापी मामले में कथित शिवलिंग के साइंटिफिक जांच के आदेश दिए जाने के बाद ज्ञानवापी मामले के पक्षकार विश्व वेदिक सनातन संघ ने स्वागत किया है। बता दें कि जिला कोर्ट से कथित शिवलिंग के साइंटिफिक जांच को खारिज किए जाने के बाद इलाहाबाद हाई कोर्ट में अपील की गई थी, जिसकी सुनवाई करते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आदेश दिया कि बिना शिवलिंग को क्षति पहुंचाए उसकी साइंटिफिक जांच कराई जाए। जिसको लेकर विश्व वैदिक सनातन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा कि राखी सिंह द्वारा उठाए गए मामले में माननीय इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए साइंटिफिक जांच के आदेश से हम संतुष्ट हैं और पूरा समर्थन करते हैं। क्योंकि राखी सिंह की तरफ से रखे गए पक्ष माननीय न्यायालय ने भी प्रमुखता से माना और विग्रह के संरक्षण और क्षति पहुंचाए बिना साइंटिफिक जांच का आदेश दिया है। यह आदेश संतोषजनक है और न्याय हित में है। बिना विग्रह को क्षति पहुंचाए साइंटिफिक जांच से न्यायिक कार्रवाई को उचित गति प्राप्त होगी। बैठक में अजीत सिंह उत्तर प्रदेश अध्यक्ष के साथ प्रवीण रघुवंशी, विकास शाह, शुभम सिंह, पंकज व सब्बरवाल सहित इत्यादि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।