प्रखर वाराणसी। इन दिनों फेसबुक पर लाइव होकर आत्महत्या करने का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में वाराणसी के समाजसेवी लेनिन रघुवंशी के भाई ने फेसबुक पर लाइव होकर आत्महत्या कर ली। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि मंगलवार की देर रात फेसबुक लाइव पर आकर लेनिन रघुवंशी के भाई कणाद रघुवंशी ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। फेसबुक लाइव के चंद सेकंड बाद ही मौत हो गई। घटना चौबेपुर के दौलतपुर पैतृक आवास पर हुई। परिजन कुछ दूर लालपुर में दूसरे घर में थे। जब घरवाले वहां पहुंचे तो फंदे पर शव झूल रहा था। इसके पहले भी आत्महत्या के कई लाइव वीडियो वायरल हो चुके हैं। कणाद ने लाइव होने के दौरान कहा अपने घर से हार गया भाइयों से हार गया और जिन लोगों को अपना मानता था उन से हार गया। अपनी पत्नी से माफी मांगता हूं। अपने परिवार और पिता से माफी मांगता हूँ। पिताजी मैं आपके लायक कभी नहीं बन पाया जैसा आप चाहते थे। एक लाख नहीं कमा पाया लेकिन एक लाख की इज्जत करता हूं। रोइए मत, इतना बोलता हूँ पापा मूछ टाइट रखिया रोहिया मत इतना कहने के बाद व फंदे पर झूल गया। बताया जा रहा है कि चौबेपुर थाना पुलिस को इस मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है, पुलिस ने भी कोई कार्रवाई नहीं की।