आज से बदले जायेंगे 2000 के नोट भरना होगा फार्म, पढ़े पूरी प्रक्रिया!

एक दिन में अधिकतम 10 नोट बदले जा सकेंगे, साथ ही खाते में 2 लाख तक होंगे जमा

प्रखर डेस्क। भारतीय रिजर्व बैंक की गाइडलाइन के अनुसार आज यानी मंगलवार से 2000 के नोटों को बैंकों में बदला जा सकेगा। बैंकों द्वारा नोट बदलने के लिए काउंटर की व्यवस्था की गई है। जिसके लिए नोट बदलने में आसानी होगी। वही नोट बदलने से पहले ग्राहकों को फार्म भरकर जमा करना होगा। पूरी प्रक्रिया पर रिजर्व बैंक हर दिन अपनी नजर बनाए रखेगा। नोट बदलने की प्रक्रिया के तहत कोई भी व्यक्ति ने अपनी नजदीकी बैंक शाखा से नोट बदल सकता है। इसके लिए फार्म भरकर देना होगा। जोकि बैंक परिसर में ही मिल जाएगा। साथ ही ग्राहक का खाता यदि किसी दूसरे बैंक में है और वह किसी अन्य बैंक में नोट बदलना चाहता है तो नोट बदला जा सकता है। वही आरबीआई की पॉलिसी के मुताबिक कोई भी व्यक्ति किसी भी बैंक से अपने नोट बदलवा सकता है। किसी भी ग्राहक द्वारा अधिकतम 1 दिन में 10 नोट बदला जा सकता है। वही फार्म भरना भी जरूरी है। आरबीआई की ओर से फार्म का फार्मेट जारी किया गया है। नोट बदलने के लिए सभी को फॉर्मेट भरकर देना होगा। वहीं 2000 के नोट जमा करने की प्रक्रिया में 1 दिन में 2 लाख की सीमा तक ही खाते में 2000 के नोट जमा किए जा सकेंगे। साथ ही हर बैंक में सहायता के लिए एक व्यक्ति को जिम्मेदारी भी सौंपी गई है, जो नोट बदलने वालों को पूरी प्रक्रिया को समझाएगा। वहीं अगर नोट बदलने की प्रक्रिया में केवाईसी जरूरी नहीं है सिर्फ फार्म भरकर बैंक में जमा करना है और नोट बदल दी जाएगी।