मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर 30 मई से शुरू हो रहे महासंपर्क अभियान में वाराणसी आ सकते हैं मोदी

प्रखर वाराणसी/एजेंसी। केंद्र की मोदी सरकार के 30 मई को 9 वर्ष पूरे हो रहे हैं। जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी महासंपर्क अभियान शुरू कर रही है। जिसका आगाज 20 मई को वाराणसी से होना है। वाराणसी में होने वाले महासंपर्क अभियान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत कर सकते हैं। लेकिन अभी तक आधिकारिक रूप से इसकी घोषणा नहीं हो सकी है। महासंपर्क अभियान के तहत 1 माह के भीतर प्रत्येक लोकसभा में जनसभा होगी। जनसभाओं में पीएम नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जैसे मंत्री व पार्टी के वरिष्ठ नेता बतौर मुख्य प्रवक्ता शामिल होंगे। साथ ही प्रधानमंत्री वाराणसी में जनसभा को भी संबोधित कर सकते हैं। भारतीय जनता पार्टी काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने सोमवार को काशी के क्षेत्र के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की बताया कि 30 मई से 30 जून तक चलने वाले कार्यक्रमों व अभियानों की जिम्मेदारी अनुभवी कार्यकर्ताओं को सौंपी जाएगी।