जेल मे पूछताछ को लेकर सहयोग न करने पर संजय राय शेरपुरिया को ईडी ने किया गिरफ्तार

ईडी द्वारा रिमांड पर लेने की तैयारी

सवालों के जवाब में गुमराह कर कई बड़े नेताओं का नाम लेकर दिखा रहा था धौंस – ईडी के अधिकारी

प्रखर लखनऊ/एजेंसी। गाजीपुर निवासी जालसाज संजय शेरपुरिया से जेल में दो दिनों तक पूछताछ करने के बाद ईडी ने बुधवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। वह जांच में सहयोग नहीं कर रहा था। ईडी अब कस्टडी रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ करेगी। एसटीएफ ने 25 अप्रैल को कानपुर सेंट्रल स्टेशन से संजय शेरपुरिया को पकड़ा था। विभूतिखंड थाने में एफआईआर दर्ज कर जेल भेजा था। उस पर मनी लॉन्ड्रिंग, टैक्स चोरी, शीर्ष नेताओं की फोटो का इस्तेमाल कर धन उगाही करने समेत कई अन्य गंभीर आरोप हैं। केस की विवेचना एसटीएफ कर रही है। ईडी ने भी अपने स्तर से केस दर्ज कर किया था। जिसकी जांच जारी है। मंगलवार को ईडी व एसटीएफ की संयुक्त टीम ने जेल में जाकर शेरपुरिया से पूछताछ की थी। बुधवार को भी पूछताछ का सिलसिला जारी रहा। कई घंटे की पूछताछ के बाद ईडी ने उसकी गिरफ्तारी की। पूछताछ के के दौरान कई सवालों पर संजय अफसरों को गुमराह करने का प्रयास करता रहा। जब जांच टीम ने सुबूत उसके सामने रखे तो वह खामोश रह गया। दो दिनों में पूछताछ कर कई जानकारियों का सत्यापन किया गया है। इस दौरान वह लगातार अपनी पहुंच की धौंस जमाने का प्रयास करता रहा। सवालों के जवाब के बजाए कुतर्क करता रहा। कई शीर्ष नेताओं का नाम लेकर उसने कहा कि वह सब घर के लोग हैं। ये जो हो रहा है वह सही नहीं हो रहा। जल्द वह बाहर आएगा।