दरिंदो के वहशीपन का शिकार हुई किशोरी

प्रखर पिंडरा वाराणसी। वाराणसी से दशाश्वमेध घाट से गंगा आरती देखकर रात्रि 9 बजे घर लौट रही 17 वर्षीय किशोरी के साथ चार अज्ञात युवकों ने दुष्कर्म किया तथा घटना का बीडीओ भी बनाया । घटना के बावत मिली जानकारी के अनुसार सिंधोरा थाना क्षेत्र एक गांव की 17 वर्षीय किशोरी 19 मई को गंगा आरती देखकर रात्रि में लगभग 9 बजे बस से कथौली मोड़ पर उतरकर घर जाने के लिए आटोरिक्शा का इंतजार कर रही थी तभी अकेली लड़की देखकर बाइक सवार चार लड़के वहाँ पहुँच कर अकेली लड़की से छेड़छाड़ करने लगे तो लकड़ी ने उनका विरोध किया तो एक लड़के ने उसके पैर पर बाइक चढ़ा दिया जिससे वह गिर गई ।तभी उन लड़कों ने उसे उठाकर बगल के प्राथमिक विद्यालय के कमरे में ले जाकर उसके साथ बारी बारी से गलत कार्य किया ।इतना ही नही उसका बीडीओ भी बना लिया । उसके बाद उन लड़कों ने किशोरी को बाइक पर बैठाकर उसके गांव के समीप ले जाकर छोड़ दिया । डरी सहमी लड़की लोकलाज के डर से पहले तो किसी को बताई नही बाद में दुष्ट लड़के बीडीओ को आसपास के गांवो में वायरल कर दिया और किशोरी के भाई को जब जानकारी हुई तो बुधवार की रात्रि में फूलपुर पुलिस को टेलीफोन से सूचना दी। तब पुलिस हरकत में आई और आनन फानन में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और विधिक करवाई शुरू कर दी ।