आकाशीय बिजली से भतीजे की मौत, चाचा घायल


बारिश से बचने के लिए पेड़ का लिये थे सहारा, बगल में ही गिर गई आकाशीय बिजली

प्रखर कछवां मिर्जापुर। थाना क्षेत्र के गढ़ौली गांव के सामने आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक उन्नीस वर्षीय युवक की मौत हो गया। जानकारी के अनुसार ईटवां गांव, औराई जनपद भदोही निवासी महेश हरिजन पुत्र सजावन उम्र करीब 34 वर्ष अपने भतीजा पंकज हरिजन पुत्र सुरेश उम्र करीब 19 वर्ष के साथ अपने बहन के यहां दवा लेने कछवां थाना क्षेत्र के बरैनी गांव आया हुआ था। जहां से शुक्रवार की सुबह करीब आठ बजे अपने घर को मोटरसाइकिल से वापस लौट रहे थे। इस दौरान गढ़ौली गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय के समीप पहुंचा ही था कि अचानक बिजली की तेज गरज चमक के साथ बारिश होने लगा। जिसके बचाव के लिए एक पेड़ के नीचे मोटरसाइकिल रोककर इंतजार करने लगे। वही कुछ ही क्षणों में आकाशीय बिजली उनके समीप ही गिर गया जिसकी चपेट में आने से भतीजा पंकज हरिजन की तत्काल मौके पर ही मौत हो गई और चाचा महेश दूर जा गिरा। और घायल हो गया। वहीं चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग जुट गये। और ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दे दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। और घायल महेश को तत्काल एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछवां पर भेज दिया। जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।