अचानक बदले मौसम से गिरी बिजली, 3 की दर्दनाक मौत

प्रखर मिर्जापुर। जनपद में शुक्रवार को अचानक से मौसम करवट ली और तेज आंधी के साथ पानी का दौर देखने को मिला. आंधी के कारण कई गांवों में तबाही का दृश्य देखने को मिला है. दरअसल जगह-जगह न सिर्फ बिजली के पोल और तार गिरे बल्कि टीन टप्पर उड़ कर सड़कों पर आ गिरे. इस दौरान आकाशीय बिजली भी कहर बन कर तीन लोगों पर टूटी है. इस वजह से तीन लोगों का असामयिक निधन हो गया है. हादसे की सूचना मिलते ही परिवार के लोग पीएचसी ले गए, लेकिन चिकित्सकों मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने तीनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं. पहली घटना चील्ह क्षेत्र के मुजेहराकलां गांव की है. गांव के रहने वाले राजेंद्र सिंह (50 वर्ष) अपने आम के बगीचे का रखवाली कर रहे थे. जहां अचानक आई आंधी के बाद तेज गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने से वो चपेट में आ गए और अचेत होकर गिर गए. सूचना मिलने पर परिवार के लोग पीएचसी ले गए, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं, दूसरी घटना लालगंज थाना क्षेत्र में घटित हुई, जहां मझियार गांव के रहने वाले महेंद्र पाल की पत्नी पार्वती देवी (26 वर्ष) भैंस का दूध निकाल रही थीं. आकाशीय बिजली के चपेट में आने से उनकी मौत हो गई. जबकि तीसरी घटना कछवा क्षेत्र के गढौली गांव की है. गांव के निवासी पंकज (19 वर्ष) बारिश से बचने के लिए पेड़ के छांव में छिपे थे. इस बीच आकाशीय बिजली से उनकी दर्दनाक मौत हो गई. मिर्जापुर के अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल ने बताया कि आज जनपद में सुबह भारी बारिश हुई है. उसी क्रम में अलग अलग थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली से तीन लोगों के मौत की सूचना प्राप्त हुई है. इसके बाद मौके पर राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची थी. आगे की कार्रवाई तेजी से की जा रही है, ताकि समय से पीड़ित परिवारजन को मुआवजे की राशि प्रदान की जा सके।