राष्ट्रीय शिक्षा नीति संचालन के लिए केंद्रीय विद्यालय 39 जीटीसी को बनाया गया नोडल केंद्र

प्रखर वाराणसी। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लेकर देश में तमाम कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिसको लेकर शिक्षा मंत्रालय केंद्र सरकार द्वारा जनपद स्तर पर जी-20, राष्ट्रीय शिक्षा नीति और बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मकता से संबंधित जनभागीदारी कार्यक्रम के संचालन हेतु केंद्रीय विद्यालय संगठन वाराणसी संभाग द्वारा केंद्रीय विद्यालय 39 जीटीसी वाराणसी को नोडल केंद्र बनाया गया है। बता दें कि उक्त कार्यक्रम में जनपद वाराणसी के सीबीएसई, यूपी बोर्ड, ऐडेड/ प्राइवेट विद्यालय, राज्य सरकार के विद्यालयों के बच्चो, शिक्षकों व अभिभावकों के लिए 1 जून 2023 से 15 जून 2023 तक जन सहभागिता जागरूकता के तहत विविध कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। बताते चलें कि बीते एक हफ्ते में जन सहभागिता जागरूकता के तहत आर्ट एवं क्राफ्ट, फिल्म शो, शिक्षा नीति 2020 पर आधारित प्रश्नोत्तरी, खिलौना आधारित स्टोरी मेकिंग प्रतियोगिता, दृश्य- श्रव्य शिक्षण सामग्री का उचित प्रयोग व काव्य पाठ का आयोजन किया जा चुका है। आगे कार्यक्रम के तहत केंद्रीय विद्यालय 39 जीटीसी के परिसर में 9 जून 2023 को एक दिवसीय जी-20 अध्यक्षता जागरूकता राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एवं बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मकता कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में डॉक्टर अजय कुमार मिश्रा उपायुक्त केंद्रीय विद्यालय संगठन वाराणसी प्रतिभाग करेंगे। वही मुख्य वक्ता के रूप में डॉक्टर रचना श्रीवास्तव प्राचार्य वसंत कन्या महाविद्यालय गुरूबाग कमछा वाराणसी को भी आमंत्रित किया गया है। उक्त कार्यशाला में वाराणसी जनपद में स्थित सभी केंद्रीय विद्यालयों एवं वाराणसी जनपद के समस्त ब्लाक (खंड) से लगभग एक सौ अध्यापकों एवं शिक्षाविदों को आमंत्रित भी किया गया है। वही विशेष आमंत्रित सदस्यों के रूप में सदस्य डॉ अरविंद कुमार पाठक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जनपद वाराणसी भी जन सहभागिता कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। बता दें कि उक्त जनपद स्तरीय जनसहभागिता कार्यक्रम के नोडल अधिकारी केंद्रीय विद्यालय 39 जीटीसी के प्राचार्य बैरिस्टर पांडे के नेतृत्व में सभी कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है। इनके साथ सहयोग में एम. हसन मुख्य अध्यापक, के.एन. तिवारी शिक्षक सदस्य के रूप में प्रतिदिन कार्यक्रम को ऑनलाइन/ ऑफलाइन माध्यम से क्रियान्वित कर रहे हैं।