मिर्जामुराद में डिवाइडर से टकराकर कंटेनर में घुसी कार तीन की दर्दनाक मौत

प्रखर वाराणसी । मिर्जामुराद क्षेत्र के वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर रविवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। काशी दर्शन के लिए आ रहे परिवार की कार डिवाइडर से टकराने के बाद हाईवे पर खड़े कंटेनर में जा घुसी। इस दर्दनाक हादसे में मां-बेटी सहित तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं दो बच्चों समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रयागराज जिले के राजापुर थाना क्षेत्र के उचवागड़ी निवासी अधिवक्ता पवन प्रकाश शुक्ला (33), अपनी पत्नी नेहा (30), बेटे अहान (5) व विहान (3) के साथ कार से दर्शन-पूजन के लिए निकले थे। कार में पवन प्रकाश शुक्ला के परिवार के अलावा उनकी सास प्रयागराज जिले के फूलपुर थाना के रामगढ़ कोठारी की रहने वाली ज्योति मिश्रा (48), उनका बेटा अनुपम मिश्र (30) व बहू पूजा मिश्रा (25) और उनकी मां चांदोपारा गांव की रहने वाली सुधा द्विवेदी (63) भी सवार थीं। सभी लोगों ने विंध्याचल में दर्शन-पूजन किया। इसके बाद कार से बाबा विश्वनाथ के दर्शन-पूजन के लिए वाराणसी निकले। आशंका जताई गई है कि कार चला रहे अनुपम मिश्र को खजुरी में नेशनल हाईवे पर झपकी आई। इसी के साथ उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई और फिर सड़क किनारे खड़े कंटेनर के पीछे जा घुसी। स्थानीय लोगों की सूचना पर आई मिर्जामुराद थाने की पुलिस ने गंभीर रूप से घायल सुधा द्विवेदी, उनकी बेटी ज्योति और पवन प्रकाश शुक्ला को एंबुलेंस से बीएचयू ट्रॉमा सेंटर भेजा। मगर, रास्ते में ही तीनों की मौत हो गई। वहीं, हादसे में घायल दो बच्चों सहित पांच लोगों को उपचार के लिए समीप के नर्सिंग होम में ले जाया गया। मिर्जामुराद थाना प्रभारी आनंद कुमार चौरसिया ने बताया कि हादसे के संबंध में परिजनों को जानकारी दे दी गई थी। कंटेनर को कब्जे में लेकर तीन लोगों का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि खजुरी में नेशनल हाईवे पर जिस स्थान पर हादसा हुआ है, वह दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र बन गया है। रविवार को जहां कार दुर्घटनाग्रस्त हुई, उसी के समीप एक चारपहिया वाहन की कंपनी का सर्विस सेंटर है। इसके चलते सर्विस लेन पर 24 घंटे वाहन खड़े रहते हैं और जाम लगा रहता है। वहीं, जिन वाहनों को सर्विस लेन पर जगह नहीं मिल पाती है वह नेशनल हाईवे पर खड़े हो जाते हैं। इसके चलते रोजाना जाम लगने के साथ ही दुर्घटनाएं होती रहती हैं।