नहाते समय डूब रहे तीन बच्चों को बचाने के लिए जवान गंगा में कूदा, 3 शव बरामद एक की तलाश जारी

प्रखर प्रयागराज। फाफामऊ गंगा घाट पर स्नान कर रहे तीन बच्चे डूबने लगे, जिसे देखकर आरएएफ के जवान ने अपनी जान पर बाजी लगाकर गंगा में छलांग लगा दी। लेकिन तीनों को नहीं बचा पाया और खुद भी गंगा में डूब गया ।डूबने के बाद इलाके में कोहराम मच गया। गोताखोर व जल पुलिस की मदद से 3 शव को बाहर निकाल लिया गया है, चौथे शव की तलाश जारी है। बता दें कि उमेश कुमार 45 वर्ष पुत्र द्वारिका यादव निवासी लखीसराय बिहार 101 आरएएफ कैंप शांतिपुरम् में तैनात थे। वह परिवार के साथ यही रहते थे। बुधवार सुबह उमेश अपने बेटे विवेक राज 11 वर्ष और दीपशिखा 8 वर्ष और अपने साथ ही अभय सिंह के बेटे अभिनव 9 वर्ष को लेकर फाफामऊ घाट पर नहाने पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि स्नान के दौरान ही तीनों बच्चे गंगा की तेज बहाव में आ गए और डूबने लगे। जिन्हें देखकर जवान गंगा में कूदकर उन्हें बचाने लगा। लेकिन काफी मशक्कत के बाद खुद भी नहीं बच सका और ना ही बच्चों को बचा सका। जानकारी पर पहुंची पुलिस व गोताखोरों ने 3 शव को बाहर निकाल लिया है, वही एक शव की तलाश जारी है। पीड़ित परिवार का रो- रो कर बुरा हाल है।