बीडीओ के भ्रष्टाचार की ग्राम प्रधानों ने मुख्यमंत्री से की शिकायत

प्रमुख सचिव संजय प्रसाद ने एसीएस ग्राम विकास को दी जांच

प्रखर जौनपुर। केंद्र व राज्य सरकार से पंचायतो में स्ट्रीट लाइटों के लिए मिलने वाले धन में बड़े पैमाने पर धांधली के आरोप हैं, तहसील के मुफ्तीगंज ब्लॉक के 37 ग्राम प्रधानों ने वहां के बीडियो की शिकायत मुख्यमंत्री से की है। फिलहाल प्रमुख सचिव संजय प्रसाद ने इस मामले में एसीएस ग्राम विकास को भ्रष्टाचार की जांच के आदेश दिए हैं। मुफ्तीगंज ब्लॉक में तैनात बीडीओ रवि कुमार सिंह के खिलाफ 37 ग्राम प्रधानों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत की है। सभी ग्राम प्रधानों की शिकायत है कि बीडियो ग्राम निधि व केंद्रीय विधि से आवंटित धनराशि में धांधली कर रहे हैं इस रकम से पंचायतों में स्ट्रीट लाइटें लगाने का प्रावधान है आरोप है कि रवि कुमार अपने चहेतों की फर्मो के जरिए प्रधानों पर दबाव बनाकर ऊंचे दाम पर लाइटों की खरीद करते हैं। फिर प्रधानों से बढ़ी हुई राशि की वसूली की जाती है, जो प्रधान ऐसा करने से मना कर देता है उससे काम नहीं किए जाते हैं। वही आरोप लगाने वालों की मांग है कि प्रकरण की जांच बीडियो को हटा कर की जाए अन्यथा उनके द्वारा दबाव बनाया जाएगा।