2024 चुनाव के मद्देनजर मोदी सरकार पुरानी पेंशन में कर सकती है बड़ा बदलाव

पुरानी पेंशन की तरह नई व्यवस्था की पेंशन के मिल रहे संकेत

नई पेंशन व्यवस्था में अंतिम वेतन का 40 से 45 फ़ीसदी महीने पेंशन के तौर पर दिए जाने की उम्मीद

प्रखर डेस्क। पुरानी पेंशन को लेकर केंद्र व राज्य के कर्मचारी लगातार हमलावर रहते है। ज्यादातर सरकारी नौकरी के लोग पुरानी पेंशन के पक्ष में होते हैं। आए दिन पुरानी पेंशन को लेकर प्रदेश नहीं देश में कई आंदोलन देखने को मिलते हैं। ओपीएस को लेकर कांग्रेस सहित पूरा विपक्ष लगातार हमलावर रहता है। कई राज्यों में पुरानी पेंशन लागू हो चुकी है। इसी को देखते हुए मोदी सरकार भी पुरानी पेंशन पर नई स्कीम के तहत व्यवस्था करने के बारे में सोच रही है। क्योंकि 2024 का चुनाव मोदी सरकार के लिए काफी कठिन दिख रहा है। जिसको लेकर मोदी सरकार पुरानी पेंशन पर कोई बड़ा खेल खेल सकती है। बता दें कि हिमाचल, राजस्थान ,झारखंड, छत्तीसगढ़ व पंजाब जैसे राज्यों में सरकारें पुरानी पेंशन लागू कर चुकी है। अब अगले साल होने वाले चुनावों से पहले मोदी सरकार ओपीएस कार्ड खेल सकती है। सरकारी सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार सरकारी कर्मचारी को 40 से 45 फीसदी पेंशन उनके अंतिम वेतन के आधार पर दिए जाने की उम्मीद है। बता दें कि अप्रैल महीने में केंद्र सरकार ने पेंशन सिस्टम को रिव्यू करने के लिए एक कमेटी का गठन भी किया था। नई पेंशन स्कीम को साल 2004 में लागू किया गया था। उसके पहले तक रिटायरमेंट के समय कर्मचारी को उसकी सैलरी के हिसाब से पेंशन मिलती थी। लेकिन 2004 में उसे बंद कर दिया गया । जिससे करोड़ों परिवारों को तगड़ा झटका लगा। 2014 के बाद लगातार कई विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में हारने के बाद विपक्षी दलों ने ओल्ड पेंशन स्कीम पर फोकस किया, जिसका उन्हें फायदा भी मिला। वर्तमान समय में नेशनल पेंशन स्कीम में कर्मचारी को अपने मूल वेतन का 10% और सरकार को 14% योगदान करना होता है। अंतिम भुगतान बाजार के रिटर्न पर निर्भर करता है और ज्यादातर फेडरल डेट में निवेश किया जाता है। इसके विपरीत ओल्ड पेंशन स्कीम में कर्मचारी के अंतिम वेतन के 50% पेंशन के रूप में गारंटी के तौर पर मिलता था। सूत्रो के अनुसार सरकार वर्तमान पेंशन में संशोधन करने की योजना बना रही है ताकि कर्मचारी को अंतिम वेतन का 40 से 45 फीसदी पेंशन मासिक के रूप में में सुनिश्चित किया जा सके। अगले साल लोकसभा चुनाव में अब महज कुछ महीने बाकी हैं। कांग्रेस कई राज्यों में पुरानी पेंशन लागू कर लाभ उठा चुकी है। इसी को देखते हुए कांग्रेस आने वाले लोकसभा चुनाव में पुरानी पेंशन को लेकर बड़ा दांव खेल सकती है। इसी को लेकर बीजेपी भी पुरानी पेंशन में बड़े बदलाव करके मुड़ में है। केंद्र सरकार कर्मचारियों को ज्यादा पेंशन का तोहफा दे सकती है, जिससे बीजेपी को 2024 में फायदा हो सके।