देश को दलित प्रधानमंत्री की जरूरत- सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर

देश और प्रदेश की राजनीति में मायावती सबसे बड़ा चेहरा

प्रखर वाराणसी। सुभासपा प्रमुख ने यूसीसी का समर्थन करते हुए कहा कि सभी लोगों को साथ बैठाकर बातचीत के बाद इसको लागू करें. किसी को कोई दिक्कत नहीं है. वहीं, NDA के साथ गठबंधन पर कहा कि अभी हमारी ऐसी कोई बात नहीं हुई है. सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर शनिवार को जिला इकाई की समीक्षा बैठक में शिरकत करने के लिए वाराणसी पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए ओपी राजभर ने कहा कि वह लंबे समय से पूर्वांचल की 32 लोकसभा सीटों पर पार्टी के संगठन को आगे बढ़ाने का काम किया है. हम लोग संविधान को मानने वाले लोग हैं. इसीलिए यूनीफॉर्म सिविल कोड (UCC) का समर्थन करते हैं.UCC का समर्थन: ओपी राजभर ने आगे कहा, ‘6 साल में प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों और में बिहार के 38 जिलों की 40 लोकसभा सीटों पर हम लोग कार्य कर रहे हैं. इस तरह से हम अपना संगठन तैयार करते हैं. चुनाव को दो से तीन महीने रहते हैं तो गठबंधन होते हैं’. UCC को समर्थन के जवाब में कहा कि ‘हम संविधान को मानने वाले लोग है. बाबा साहेब डॉ अम्बेडकर ने संविधान के अनुच्छेद 44 में समान नागरिकता की बात लिखी है. गोवा अपने देश का एक स्टेट है, वहां पर UCC पहले से ही लागू है. दुनिया के कई देशों में यूसीसी लागू है. कुछ अलग अलग धर्म के लोग है, जिनकी अलग- अलग व्यवस्था है. हम सरकार से यही कहते हैं कि धर्मगुरुओं, धर्माचार्यों और आदिवासियों (इनके लिए जमीन संबंधी कुछ कानून अलग हैं) सभी को साथ में एक जगह बैठाकर बातचीत करने के बाद इसको लागू करें.राजनीति में सबसे बड़ा चेहरा मायावती: वहीं, ओपी राजभर ने आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अखिलेश यादव द्वारा विभिन्न दलों के साथ बैठक करने के सवाल पर कहा कि हर नेता ऊपर बढ़ने की कोशिश करता है. इस समय उत्तर प्रदेश और देश की राजनीति में सबसे बड़ा चेहरा मायावती का है. 13 प्रान्तों में उनकी पार्टी का जनाधार है. अब तक सामान्य वर्ग और अन्य वर्ग प्रधानमंत्री बन गया है, केवर दलित बाकी हैं. देश में दलित में मायावती से बड़ा चेहरा कोई नहीं है. मायावती एक कुशल शासक भी रही है. ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि विपक्षी महागठबंधन (PDA) में जो सामान्य वर्ग है, उनको तो इस्तीफा देकर चले जाना चाहिए. PDA में सामान्य वर्ग की जरूरत ही नहीं है, तो जोभी सामान्य वर्ग के लोग है, उनको लौट जाना चाहिए. ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि हमने 7 अक्टूबर को गांधी मैदान पटना में एक कार्यक्रम रखा है. वहां, वंचित शोषित जागरण महारैली करेंगे. अगर विपक्ष एकता बना रहा है तो मायावती, सोनिया, नीतीश, अखिलेश और जयंत जाएं और हमकों भी साथ लेलें, तो फिर 70 प्लस सीटे उत्तर प्रदेश में ही हो जाएंगी. वहीं, NDA के साथ गठबंधन पर कहा कि हमारी किसी से कोई बातचीत नहीं हो रही है.