वकील पर प्राणघातक हमला, एफआईआर दर्ज

प्रखर वाराणसी। लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र के लमही गांव में लेनदेन के विवाद में मारपीट हो गई। जिसमें वकील समेत पांच लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात लमही निवासी सूर्यबली के घर एढे गांव निवासी राजन पांडेय से 5 हजार रुपए के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया। जिसमें राजन पांडेय घायल हो गए। राजन पांडेय की तहरीर पर देर रात लालपुर पांडेयपुर पुलिस ने मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। उसी मारपीट की प्रतिक्रिया के रूप में शुक्रवार की सुबह राजन पांडेय दर्जनों लोगों के साथ लमही गांव में सूर्यबली के घर पहुंच गए। और बात विवाद के बाद मारपीट शुरू हो गई। जिसमें सूर्यबली उनके वकील दीपक सिंह समेत राजबली, सुनीता देवी, रूपाली गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को आनन-फानन में डीडीयू स्थित स्ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। जहां सभी की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। इधर लमही गांव में फोर्स की तैनाती कर दी गई है। लालपुर पांडेयपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्यवाही की जाएगी। उक्त मामले में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है।