जो खेलेगा वही खिलेगा- पीएम मोदी

0
147

प्रखर वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वांचल के पहले क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्टेडियम भगवान की थीम पर बनेगा। खेल को लेकर समाज की सोच बदली है। आज जो खेलेगा वही खिलेगा। इसके बाद पीएम मोदी ने संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर में महिलाओं को संबोधित किया। फिर रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव के समापन समारोह में शामिल हुए। बाबा के आशीर्वाद से काशी नई उड़ान को छू रहा है। जी-20 सम्मेलन से भारत दुनिया में झंडा गाड़ रहा है। इसमें काशी का बड़ा रोल रहा। जी-20 के लिए दो भी मेहमान काशी आया वो यहां की यादों को समेट कर ले गया। उन्होंने कहा कि बाबा के आशीर्वाद से जी-20 सम्मलेन को अद्भुत सफलता मिली। रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव के विजेताओं को पीएम मोदी ने सम्मानित किया। बच्चों से संवाद भी किया। वाराणसी के करसड़ा स्थित अटल आवासीय विद्यालय में 80 छात्र-छात्राओं ने प्रवेश लिया है। इनमें 40 छात्र और 40 छात्राएं शामिल हैं। विद्यालय में भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के पंजीकृत श्रमिकों के बालक-बालिकाओं और कोविड-19 के दौरान अपने माता- पिता को खो चुके अनाथ बच्चों को दाखिला दिया गया है। बीते 10 सितंबर से विद्यालय का सत्र शुरू हो गया है।
करसड़ा में 66.54 करोड़ रुपये की लागत से श्रमिक बच्चों के लिए बना अटल आवासीय विद्यालय 12 एकड़ में बना है। इसमें हॉस्टल आदि की सुविधाएं हैं। रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर में सांसद सांस्कृतिक महोत्सव के समापन के अवसर पर पहुंचे पीएम मोदी ने करसड़ा सहित यूपी के 16 अटल आवासीय विद्यालयों का बटन दबाकर लोकार्पण किया। अटल आवासीय विद्यालय 1115 करोड़ से बने हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में अटल आवासीय विद्यालय के विद्यार्थी और काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव के विजेताओं के साथ मौजूद रहे। पीएम ने अटल आवासीय विद्यालयों के विद्यार्थियों की तरफ से लगाई गई प्रदर्शन का उद्घाटन किया। रुद्राक्ष से ही पीएम मोदी प्रदेश के सभी 16 अटल आवासीय विद्यालयों का लोकार्पण किए। पीएम मोदी प्रथम पंक्ति की सीट पर बैठकर काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव के प्रतिभागियों की प्रस्तुति देखे। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यह वाराणसी दौरा बेहद खास माना जा रहा है।