वाराणसी के उद्यमी आगरा में मुख्यमंत्री के हाथों उद्योगश्री से हुए सम्मानित

प्रखर वाराणसी। लघु उद्योग भारती उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में आगरा आयोजित में उद्यमी महा अधिवेशन में मुख्यमंत्री ने करखियाव के उद्यमी दिलीप गुप्ता को सम्मानित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रहे। काशी प्रांत के 35 उद्यमियों ने कार्यक्रम मे प्रतिभाग किया । काशी प्रांत के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह सहित सभी 6 प्रांतों के अध्यक्षों ने मुख्य मंत्री का स्वागत किया। मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लघु उद्योग भारती वाराणसी के उपाध्यक्ष पूर्वांचल के प्रमुख उद्यमी मां वैष्णो नंदिनी फूड प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड कारखियाव के दिलीप गुप्ता को उद्योगश्री सम्मान से सम्मानित किया। यह सम्मान पूरे प्रदेश के 11 प्रमुख उद्यमियों को दिया गया। राजेश कुमार सिंह ने बताया कि संगठन द्वारा काशी में उद्यमियों की समस्याओं से संबंधित पत्रक भी सौंपा गया। जिसमे वर्षो पूर्व निरस्त औद्योगिक प्लाटो को नए उद्यमियों को आवंटित करने की मांग की गई। मुख्य मंत्री जी ने उद्योगों को अर्थव्यवस्था की रीढ़ बताते हुए कहाकि नए उद्योग लगाइए और एक हजार दिन तक एनओसी लेने की छूट है। कम खर्च, कम स्थान, ज्यादा रोजगार सृजन ज्यादा परिवारों का स्वावलंबन यह सिर्फ लघु उद्योगों से ही संभव है। किसी भी प्रदेश में उद्योग स्थापित करने के लिए कानून का राज होना चाहिए । कानून व्यवस्था सुदृढ़ हो जैसा आज उत्तर प्रदेश में है।