सड़क दुर्घटना में पिता की मौत पुत्र घायल

घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

प्रखर पिंडरा वाराणसी। फूलपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर मोड़ पर बीती रात सड़क (कट) पार करते समय मोपेड सवार अधेड़ की सड़क दुर्घटना में जहाँ मौत हो गई। वही 10 वर्षीय पुत्र बुरी तरह घायल हो गया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों में गुरुवार को सड़क जाम कर विरोध जताया। फूलपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव निवासी संजय पटेल उम्र 38 वर्ष रघुनाथपुर बाजार में चाट पकौड़ी की दुकान चलाता था। बीती रात लगभग 9 बजे दुकान बंद कर अपने 10 वर्षीय अंश पटेल के साथ मोपेड से सड़क पार कर घर जा रहा था तभी बाबतपुर से जौनपुर की तरफ तेज गति से जा रही अज्ञात वाहन की चपेट में आने से संजय पटेल व पुत्र अंश पटेल बुरी तरह घायलों हो गए। ग्रामीणों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बसनी ले गए जहां डॉक्टरों ने संजय पटेल को मृत घोषित कर दिया और घायल पुत्र अंश को दीनदयाल के लिए रेफर कर दिया । घटना के बाद वाहन भाग निकला।
वही घटना से आक्रोशित ग्रामीण गुरुवार को डेढ़ बजे रघुनाथपुर स्थित नेशनल हाईवे 31 पर आकर बॉस बल्ली लगाकर जाम कर दिया। उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर सक्रिय पुलिस और ग्रामीणों के बीच जाम को लेकर झड़प भी हुई। वही जाम की सूचना लगते ही एसडीएम पिंडरा प्रतिभा मिश्रा, तहसीलदार विकास पांडेय, एडीसीपी टी सरवन, एसीपी प्रतीक कुमार, एसओ फूलपुर दीपक राणावत , एसओ सिंधोरा अखिलेश वर्मा समेत अन्य पुलिस कर्मी पहुच गए और घण्टे भर चले बातचीत के बाद ग्रामीणों की मांग ब्रेकर व ओवरब्रिज के अलावा मृतक परिवार को मुआवजा देने के आश्वासन पर जाम समाप्त हुआ।