भूकंप के झटकों से हिला लखनऊ व वाराणसी के आसपास का क्षेत्र केंद्र था नेपाल!


लखनऊ से 262 किमी दूर था केंद्र

प्रखर लखनऊ/ वाराणसी। शुक्रवार की रात करीब साढ़े 11 बजे लखनऊ और उसके आसपास के जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। झटके इतने तेज थे कि लोग घरों से बाहर निकल आए। दो तीन मिनट के भीतर यह झटके कई बार आए। बदहवासी में लोग घरों से बाहर निकले। लखनऊ से सटे हुए बाराबंकी, रायबरेली, सीतापुर आदि में भी भूकंप महससू किया गया। इन जिलों में भी दो से तीन बार झटके आए। भूकंप का केंद्र नेपाल बताया गया है। इसके अलावा पूर्वांचल के वाराणसी जौनपुर बलिया गोरखपुर व अन्य शहरों में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। पूर्वांचल में भूकंप बीती देर रात करीब 11:30 बजे के आसपास 3 सेकंड के बीच दो बार झटके आने की बात सामने आई है। अभी आ रही खबरों के अनुसार भूकंप के झटके पूरे उत्तर भारत में महसूस किए गए हैं। लखनऊ के सिविल अस्पताल के सभी मरीज बाहर निकल आए। उनके तीमारदार उनको लेकर बाहर आ गए। जब तक भूकंप के झटके आते रहे मरीज बाहर ही बैठे रहे। भूकंप की खबर आते ही लखनऊ स्थित राहत आयुक्त ऑफिस अलर्ट हो गया। अभी तक किसी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं आ रही है। लखनऊ से लगभग 262 किमी दूर नेपाल में शुक्रवार की रात आए भूकंप के झटकों का असर प्रदेश के कई जिलों में रहा। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह और मो. दानिश के मुताबिक, लखनऊ से उत्तर उत्तर पूर्व में नेपाल भूकंप का केंद्र था। जिसकी गहराई 10 किलोमीटर थी। वहीं इसकी तीव्रता 6.4 मैग्नीट्यूट दर्ज की गई। यह तीव्र श्रेणी का भूकंप था। शहर के ज्यादातर इलाकों से देर रात तक लोगों को घरों-अपार्टमेंट के बाहर रहने की खबर मिलती रही। लोग दोबारा न आ जाए, इस कारण बाहर ही डटे रहे।