अधूरे नेशनल हाईवे ने ले ली दो लोगो की जान दानगंज-महमूदपुर अण्डर पास के समीप की घटना

0
239

प्रखर दानगंज वाराणसी। वाराणसी से आजमगढ जा रहे स्कुटी सवार दो की मौत नए बने हाईवे दानगंज-महमूदपुर अण्ङर पास के समीप हो गयी। एक युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी और दुसरे युवक कि चोलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के दौरान। बतादे कि नेशनल हाईवे का निर्माण दानगंज तक ही हुआ है। चौकी प्रभारी दानगंज अभिनव श्रीवास्तव ने बताया कि स्कुटी सवार युवक वाराणसी से आजमगढ की तरह जा रहे थे, कपिसा बाई पास से आगे फोरलेन पर तेज गति से जा रहे धे। पहाडपुर के समीप अण्डर पास के पुल से नीचे आ गये और मौके पर ही एक युवक की मौत हो गयी और दुसरे की मौत चोलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के दौरान हो गई। मृतको में हरिओम सिंह (23 ) खजुरी वाराणसी , सदीप चौहान (22 ) निवासी हुनुआडीह जौनपुर के रूप में पहचान हुई है। इसके पहले भी इस जगह पर कई घटनाएं पूर्व में हो चुकी है। NH द्वारा कोई दिशा निर्देश या रेडियम पट्टी का उपयोग नहीं किया गया है ।फोरलेन हाईवे पर लोगों को अंदाजा नहीं हो पाता है कि आगे हाईवे नहीं बना हुआ है। और लोग पांच से सात फिट नीचे चले जाते हैं
बताते चले की वाराणसी आजमगढ फोरलेन पर अण्डर पास के निर्माण की मांग को लेकर पूर्व में ग्रामीण कई बार धरना प्रदर्शन किये धे और फोरलेन का निर्माण कार्य रोक दिया धा।