गोमती नदी पर जल्द बनेंगे चार पांटून पुल

0
322


राहुल चौबे

प्रखर दानगंज चोलापुर वाराणसी। केंद्रीय मंत्री डा. महेंद्र नाथ पांडेय के प्रयास से चोलापुर क्षेत्र में गोमती नदी पर जल्द पांटून पुल (पीपा पुल) बनने जा रहा है। कार्यदाई संस्था मार्सवे विभाग के एमडी अजय मिश्रा ने बतया कि गोमती नदी पर पुल बनाने के लिए भदवां, बाबतपुर, कैथी, भगवानपुर को चिह्नित किया गया है। इसका स्थलीय निरीक्षण भी कर लिया गया है। मार्च, 2024 से इस पर कार्य शुरू हो जाएगा। पुल बनने से वाराणसी जनपद के बाबतपुर (चोलापुर ) से गाजीपुर जनपद के नेवादा, वाराणसी जनपद के > भदवां से उस पार जौनपुर जनपद के बीरी बारी, वाराणसी जनपद के कैथी संगम से उस पार खरौना तथा वाराणसी जनपद के भगवानपुर से उस पार गाजीपुर के गौरी तेतारपुर आने जाने के लिए ग्रामीणों की राह आसान हो जाएगी।
शुक्रवार को निर्माण दायीं कंपनी ( Marsway ECC Ltd )एमडी अजय मिश्रा भदवा गांव के सारेपुर घाट पर पहुंच कर घाट के स्ट्रक्चर का जायजा लिया वही साथ में भाजपा के चोलापुर मंडल अध्यक्ष विनोद सिंह ,चोलापुर मंडल मीडिया प्रभारी राहुल चौबे, रविंदर कनौजिया, रितेश सिंह , रामधनी खरवार, दीपक चौबे आदि लोग मौके पर उपस्थित रहे