बड़ागाँव में एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को घुस लेते रँगे हाथ पकड़ा

0
149


प्रखर वाराणसी। बड़ागाँव थाना क्षेत्र के गंगकला में ग्राम सभा की नाली व रास्ते की पैमाइस करने के मामले को लेकर 20 हजार की रिश्वत लेते वाराणसी एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल विकास गुप्ता को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया ।
घटना के संदर्भ में गंगकला के ग्राम प्रधान शशिकांत वर्मा ने बताया कि दो दिन पूर्व एसडीएम पिंडरा प्रतिभा मिश्रा ने लेखपाल को ग्रामसभा की नाली व रास्ते पर अवैध कब्जे को लेकर नापी का आदेश लेखपाल को दिया था लेकिन प्रधान का आरोप है कि लेखपाल उनसे लगातार रुपयों की मांग कर रहा था और अंत मे वह किसी तरह 20000 रुपये पर नापी करने को तैयार हुआ और उक्त प्रकरण की जानकारी प्रधान द्वारा एंटी करप्शन टीम को दे दी गई । एंटी करप्शन टीम ने प्रधान के साथ मिलकर गांगकला स्थित अमृत सरोवर के पास लेखपाल को तय रुपयों को लेने के लिये बुलाया था और जैसे ही प्रधान ने लेखापाल को एंटीकरप्सन द्वारा दिये गए रुपयों को लेखपाल को सौंपा वैसे ही टीम ने उसे रँगे हाथ गिरफ्तार कर लिया । एंटीकरप्शन की टीम स्थानीय थाने पर आरोपित लेखपाल को लेकर कानूनी कार्रवाई कर रही है ।