कृषि जागरण के मिलेनियर फ़ार्मर आफ़ इंडिया के अंतर्गत वाराणसी के छः किसान सम्मानित

प्रखर वाराणसी। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र, कल्लीपुर द्वारा नामित वाराणसी के छः किसानों को कृषि जागरण द्वारा मिलेनियर फ़ार्मर आफ़ इंडिया के अंतर्गत नई दिल्ली में सम्मानित किया गया। कृषि जागरण द्वारा दिल्ली में आयोजित इस कार्यक्रम में कल्लीपुर के प्रगतिशील किसान कमलेश सिंह को फ़सल उत्पादन, बनकट के कैलाश नारायण सिंह को एफ़.पी.ओ., शैलेंद्र रघुवंशी बबियांव,चोलापुर को औद्यानिक एवं इंद्रसेन सिंह को फ़सल उत्पादन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार प्राप्त हुआ। इसके साथ ही साथ जक्खिनी के सर्वेश्वर नारायण सिंह एवं अजय कुमार राय को एफ.पी.ओ. के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए जनपद स्तर का पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम में पुरस्कार वितरण विभिन्न चरणों में सम्पन्न हुआ जिसमें केंद्रीय मंत्री सड़क परिवहन नितिन गड़करी, रेल मंत्री करन वैष्णव, ग्रामीण राज्यमंत्री साध्वी निरंजन के साथ साथ भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के उपमहानिदेशक- कृषि प्रसार डॉक्टर यू.एस. गौतम एवं कृषि जागरण के मैनेजींग निदेशक शिनी डोमिनी उपस्थित रहे। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र, वाराणसी के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र रघुवंशी, डॉक्टर नवीन सिंह, डॉक्टर राहुल सिंह, डॉक्टर अमितेश सिंह, डॉक्टर मनीष पांडेय, डॉक्टर प्रतीक्षा सिंह, डॉक्टर श्रिप्रकाश सिंह एवं राणा पीयूष सिंह ने सभी किसानों को शुभकामना देते हुए ख़ुशी व्यक्त की है।