काशी के सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर आज शाम पहुंचेंगे वाराणसी

0
101

कुल 25 घंटे का समय बिताएंगे अपनी काशी में प्रधानमंत्री मोदी

पीएम मोदी का एयरपोर्ट से लेकर नदेसर तक 22 किमी रास्ते पर होगा भव्य स्वागत

प्रखर वाराणसी। रविवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र काशी आ रहे है। मोदी रविवार और सोमवार दो दिन अपने संसदीय क्षेत्र में रहेंगे। प्रथम दिन 17 दिसंबर को काशी यात्रा में पीएम मोदी नदेसर में विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होंगे। फिर शाम को नमो घाट पर काशी तमिल संगमम का उद्घाटन करेंगे। अगले दिन 18 दिसंबर को पीएम विहंगम योग के सबसे बड़े केंद्र स्वर्वेद महामंदिर के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद बरकी में मिशन-2024 का शंखनाद करते हुए जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं काशी संसद खेल प्रतियोगिता 2023 के प्रतिभागियों के कुछ लाइव खेल कार्यक्रमों को देखने के बाद वह कार्यक्रम के विजेताओं के साथ बातचीत करेंगे। तीन राज्यों में भाजपा की जीत के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र पहुंच रहे पीएम मोदी के एयरपोर्ट से लेकर नदेसर तक 22 किमी रास्ते पर भव्य स्वागत की भी तैयारी की गई है। पीएम मोदी 17 दिसंबर की रात में काशी के विकास को परखने शहर में भ्रमण भी कर सकते हैं। नमो घाट से कन्याकुमारी से वाराणसी की विशेष ट्रेन और बरकी से दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत सहित 5 ट्रेनों का शुभारंभ करेंगे। यहीं से पीएम के हाथों 19150 करोड़ की 37 परियोजनाओं का लोकर्पण और शिलान्यास भी होगा। कटिंग मेमोरियल स्कूल मैदान में विकसित भारत संकल्प यात्रा में प्रधानमंत्री पीएम आवास, पीएम स्वनिधि, पीएम उज्ज्वला जैसी विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद करेंगे।