गाजीपुर पुलिस की अभिरक्षा में गोली से घायल पशु तस्कर की देर रात मौत

0
143


प्रखर गाजीपुर। जिले के दिलदारनगर पुलिस के साथ बुधवार की रात हुई मुठभेड़ में गोली लगने से घायल पशु तस्कर की शनिवार को पुलिस अभिरक्षा में मौत हो गई। उसका उपचार बीएचयू में हो रहा था। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।बिहार प्रांत के कैमूर जिला के दुर्गावती थाना क्षेत्र के निवासी सुनील को ताजपुर कुर्रा गांव के पास से बीते बुधवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पुलिस के मुताबिक सुनील एक पिकअप पर पांच पशुओं को बिहार की तरफ ले जा रहा था। पूछताछ में जानकारी मिली की उसने तीन और पशुओं को रक्सहा गांव के पुराने कांशीराम आवास के पास रखा है, निशानदेही पर बरामदगी के लिए पुलिस रात में उसे लेकर गई थी। जहां एक कमरे में तीन पशु मिले। इसी दौरान मौका पाकर सुनील ने वहां छुपाए तमंचे को पुलिस पर तान लिया और भागने लगा। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से वह घायल हो गया। उसके पैर में गोली लगी थी। रात में ही उसे सीएचसी भदौरा सेवराई ले जाया गया। जहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया। सूत्रों अनुसार उसे बीएचयू रेफर किया गया था। लेकिन, अभियुक्त की हालत ठीक समझते हुए पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। जेल से उसे पुलिस की ही अभिरक्षा में बीएचयू भेजा गया था। शनिवार की सुबह उसकी मौत हो गई। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह का कहना है कि अभियुक्त का पुलिस अभिरक्षा में उपचार कराया जा रहा था। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। अभी रिपोर्ट नहीं है, जिससे मौत की सही वजह नहीं पता चल सकी है। हालांकि प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक से मौत की बात बताई जा रही है। चंदौली और गाजीपुर में दर्ज थे कुल आठ मुकदमेः सुनील कुमार के खिलाफ चंदौली और गाजीपुर में कुल आठ मुकदमें दर्ज थे। इसमें गोवश निवारण अधिनियम के तहत दो मुकदमे शहर कोतवाली, गोवध निवारण अधिनियम और पशु के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम के तहत दो मुकदमा दिलदारनगर थाने में दर्ज था।