राम के आराध्य महादेव को निमंत्रण


बाबा को श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण

रमेश जी ने विश्व के सबसे बड़े गृह सम्पर्क अभियान का किया शुभारंभ

प्रखर वाराणसी। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव 22 जनवरी को होगा। एक तरफ जहां खास लोगों को निमंत्रण भेजा जा रहा है। वहीं देश भर में राम भक्त परिवारों को भी मंदिर दर्शन का न्योता भी दिया जाएगा। बतादे कि 1 जनवरी से 15 जनवरी तक घर-घर में राम मंदिर के चित्र और ‘अक्षत’ बांटकर लोकार्पण की सूचना और निमंत्रण देने का काम किया जायेगा। बतादे कि 1 जनवरी की प्रातःकाल श्री गंगा मैया का विधिवत पूजन अर्चन श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा हेतु निमंत्रण और विश्व का सबसे बड़ा गृह सम्पर्क अभियान का शुभारंभ संघ के काशी प्रांत के प्रांत प्रचारक रमेश जी के हाथों शुरू हुआ। इसके साथ ही श्री चिंतामणि गणेश जी, श्री गौरीकेदारेश्वर, श्री काशी विश्वनाथ जी को आमंत्रण देकर अभियान का शुभारंभ किया गया। प्राण प्रतिष्ठा समारोह की सूचना और राम मंदिर दर्शन का निमंत्रण देने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अब तक का सबसे बड़ा सम्पर्क अभियान चलाएगा। इसकी जिम्मेदारी संघ और विश्वहिंदू परिषद के अन्य आनुषांगिक संगठनों के हज़ारों कार्यकर्ताओं पर होगी। इसके लिए तैयारी भी पूरी कर ली गई है। राम जन्मभूमि पर बने राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव न सिर्फ अयोध्या में मनाया जाएगा बल्कि इसकी सूचना और निमंत्रण घर-घर पहुंचने वाला है। अवध की परम्परा के अनुसार ‘अक्षत’ बाँटकर घर-घर में इसका निमंत्रण दिया जाएगा। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के आह्वान पर जहां लोगों को निमंत्रण दिया जा रहा है वहीं इसकी पूरी जिम्मेदारी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अपने हाथ में ले ली है। राम मंदिर आंदोलन की अगुवाई करने वाला विश्व हिंदू परिषद प्रमुख रूप से इसमें शामिल होगा, जबकि संघ के अन्य आनुषांगिक संगठनों के कार्यकर्ता भी इसमें शामिल होंगे।