जो खुद होश में नहीं हैं, वह मेरे काशी के बच्चों को नशेड़ी कह रहे – पीएम मोदी

0
368

पीएम ने किया बनास डेयरी का उद्घाटन

बनास डेयरी पूर्वांचल के लिए बड़ी सौगात

प्रखर वाराणसी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आए हैं। शुक्रवार की सुबह से पीएम मोदी के कार्यक्रम का सिलसिला जारी है। पीएम पहले बीएचयू पहुंचे, फिर रविदास मंदिर और इसके बाद उनका रोड शो शुरू हुआ। साथ ही जनसभा में भी शामिल हुए। पीएम मोदी ने राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जो खुद होश में नहीं हैं, वह मेरे काशी के नवजवानों को नशेड़ी कह रहे हैं। ये अपने परिवार के बाहर नहीं देख सकते। पहले की सरकार और हमारी सरकार में यही अंतर है कि हम आत्मनिर्भर भारत बनाने का कार्य करते हैं और पहले की सरकारें हर जरूरत की चीजों के लिए दूसरे देशों पर निर्भर रहते थे। इससे देश आत्मनिर्भर नहीं हो सकता। 600 डन कचरे को दो सौ टन चारकोल में बदलने वाले प्लांट का भी उद्घाटन किया गया है। पीएम ने कहा लोग कहते हैं ‘मोदी की गारंटी’ यानी गारंटी को पूरा करने की गारंटी। बनास डेयरी का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी जनसभा के मंच पर पहुंचे। उन्होंने कहा इस योजना से हजारों महिलाएं लखपति दीदी बनी हैं। उन्होंने कहा पशुपालन को डबल इंजन की सरकार बढ़ावा दे रहे है। अन्नदाता को उर्वरकदाता बनाने के लिए बढ़ावा दे रहे हैं। गोबर से बायो सीएनजी बने इस पर काम हो रहा है। इससे प्राकृतिक खेती को बढ़ावा मिलेगा। बनास डेयरी की सौगात को लेकर किसानों व गोपालकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। अमूल के सबसे बड़े प्लांट बनास डेयरी संकुल के उद्घाटन को लेकर उत्साहित काशीवासियों ने पीएम मोदी के प्रति आभार जताया है। पीएम नरेंद्र मोदी के रोड शो के दौरान जय श्री राम के जयकारें गूंजते रहे। इस दौरान लोगों ने फूलों की बारिश कर पीएम मोदी का स्वागत किया। सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। करखियांव में जनसभा से पहले पीएम मोदी का रोड शो किया। करखियांव में जनसभा स्थल पर लगातार भीड़ बढ़ती जा रही है। यहां पीएम मोदी कई परियोजनाओं की सौगात दिए। तेज धूप के बीच लोग पीएम मोदी का इंतजार कर रहे हैं। करखियांव स्थित जनसभा स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। यहां आने वाले लोगों की जांच के बाद ही अंदर प्रवेश दिया गया। करखियांव में आयोजित पीएम के जनसभा में खुले आसमान के नीचे तीखी धूप के बीच बैठने की व्यवस्था रही। यहां धूप में लोग सिर पर दुपट्टा और गमछा रखकर बैठे दिखते रहे। वहीं कुछ लोग तो थोड़ी देर बैठने के बाद यहां से उठकर चलते बने। इस दौरान भाजपा के स्थानीय नेता, विधायक, मंत्री भी आमजन के बैठने वाली जगह में बैठे दिखे।