पहड़िया मंडी से 17 बोरी लहसुन चुराने वाले शातिर चोर गिरफ्तार

0
180

प्रखर वाराणसी। कभी-कभी कुछ ऐसे मामले सामने आते हैं, जिन पर आसानी से विश्वास नहीं होता. वाराणसी में भी कुछ ऐसा ही हुआ. यहां चोरों ने लहसुन के 14 बोरे चोरी कर लिये थे. इसका वजन 7 कुंतल बताया गया. पुलिस के पास मामला पहुंचा, तो पुलिस हरकत में आयी. पुलिस ने इस मामले में शनिवार को तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया. बरामद लहसुन की कीमत 1 लाख से ज़्यादा बताया जा रही है. लहसुन के दाम बढ़ते देखकर वाराणसी में चोरों ने लहसुन चोरी करने का प्लान बनाया. उन्होंने इस वारदात को अंजाम दे दिया. पूर्वांचल की सबसे बडी मंडी कही जाने वाली पहड़िया मंडी में चोरों ने एक दुकान से 7 कुन्तल लहसुन को चोरी कर लिया. शहर में इस लहसुन की कीमत तकरीबन 1 लाख से ऊपर बतायी गयी. शनिवार को वाराणसी पुलिस ने इस चोरी के मामले खुलासा कर दिया. पुलिस ने लहसुन चोरी के मामले में 3 लोगों को चोरी के 14 बोरों में भरे लहसुन के साथ गिरफ्तार कर लिया. लालपुर-पाण्डेयपुर थाना प्रभारी बृजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि 20 फरवरी को ध्रुव कुमार मौर्य ने पहड़िया मंडी स्थित उनकी दुकान से 7 कुंतल लहसुन चोरी होने की शिकायत दी थी. अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. इसके बाद थाना लालपुर-पाण्डेयपुर की टीम ने जांच शुरू की. उन्होंने कहा कि आसपास के इलाकों के CCTV कैमरों की फुटेज देखी गयी. इसके आधार पर पुलिस ने तीन चोरों को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से 7 कुंतल लहसुन के 14 बोरे बरामद किये गये हैं. साथ ही एक लोडर गाड़ी भी बरामद की गयी है. आरोपियों के नाम कल्लू पाल, सभाजीत यादव और विक्की राजभर हैं. ये तीनो थाना लालपुर-पाण्डेयपुर थानाक्षेत्र के रहने वाले हैं.