आखिरकार राजभर के मंत्री बनने का आ ही गया समय, योगी मंत्रिमंडल का विस्तार आज


प्रखर लखनऊ। तमाम उठा पटक व दबाव के बाद आखिरकार ओमप्रकाश राजभर के मंत्री बनने का समय आ ही गया। जब से सपा छोड़कर बीजेपी में ओमप्रकाश राजभर आए हैं। लगातार बीजेपी के सिर्फ नेतृत्व पर मंत्री बनने का दबाव बनाते रहे, लेकिन दिन प्रतिदिन तारीख मिलती। लेकिन उसपर अमल नहीं होता। अब लोकसभा नजदीक है, जिसको देखते हुए भाजपा कोई रिस्क लेना नहीं चाहती थी। इसी को लेकर मंत्रिमंडल विस्तार करने का निर्णय लिया गया। बतादे कि योगी मंत्रिमंडल का विस्तार मंगलवार की शाम 5 बजे होगा. इसमें तीन नेताओं को स्थान मिल सकता है. सूत्रों के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी से केवल एक नाम शामिल होगा. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से एक और राष्ट्रीय लोकदल से एक नेता को मंत्री बनाया जा सकता है. सचिवालय प्रशासन की ओर से इन मंत्रियों के कार्यालय को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. भाजपा तीनों पिछड़े वर्ग से जुड़े मंत्रियों के नाम ही फाइनल कर रही है. ईटीवी भारत ने 5 मार्च को मंत्रीमंडल विस्तार की पहले ही संभावना जताई थी. सूत्रों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में 60% वोट पिछड़े वर्ग का है, इसलिए भारतीय जनता पार्टी तीनों मंत्री ओबीसी वर्ग से ही बनाएगी. माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी प्रचार के दौरान भी जबरदस्त इस्तेमाल करेगी. जिससे पार्टी को फायदा होने की संभावना है, इसलिए मंत्रिमंडल में तीनों नाम इसी वर्ग के रखे जा रहे हैं. चर्चा है कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर को कैबिनेट मंत्री बनाया जाएगा. उनका लंबा इंतजार हो गया है, पिछले करीब 7 महीने से वह भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी दल के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्होंने दावा किया था कि वह बिना मंत्री बने होली नहीं मनाएंगे. दारा सिंह चौहान हाल ही में भारतीय जनता पार्टी में शामिल होकर घोसी से चुनाव लड़ चुके हैं. वे चुनाव हार गए थे, इसके बावजूद भारतीय जनता पार्टी ने उनको एमएलसी बनाया. दारा सिंह चौहान अब मंत्री बनाए जाएंगे. वह भारतीय जनता पार्टी के कोटे से मंत्री होंगे.
राष्ट्रीय लोकदल से राजपाल सिंह बालियान को मंत्री बनाया जाएगा. पश्चिम उत्तर प्रदेश में जाट समुदाय के प्रमुख नेता हैं. उनके मंत्री बनने से भारतीय जनता पार्टी को पश्चिम उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में काफी फायदा होने की संभावना है.