देर रात लड़की को मल्लाहों ने बचाया लड़का अभी भी लापता
प्रखर वाराणसी। वाराणसी के राजघाट पुल से बुधवार की देर शाम प्रेमी युगल ने गंगा में छलांग लगा दी। पुल के नीचे नौका संचालन के दौरान मल्लाहों ने पानी में कूदकर युवती को बचाया। वहीं, युवक गंगा में समा गया। रात 9.30 बजे तक आदमपुर पुलिस और एनडीआरएफ की टीम उसे खोजने में लगी रही। आसपास के लोगों ने बताया कि रेलवे कॉलोनी के पास युवती का प्रेमी से मोबाइल टूटने को लेकर विवाद हो रहा था। दोनों के बीच बात काफी बिगड़ गई थी। आपस में भी बात करते हुए दोनों मालवीय पुल पहुंचे और एक साथ ही पानी में कूद गए। भदऊचुंगी रेलवे कॉलोनी की युवती शाम को अपने प्रेमी से विवाद करते हुए राजघाट पुल पर पहुंची। अनबन चल ही रही थी कि पुल के तीसरे नंबर के गडर के पास से दोनों गंगा में कूद गए, जिस वक्त दोनों पानी में कूदे उस वक्त पुल के नीचे क्रूज के साथ अन्य नावें भी थीं। युवक व युवती को पानी में कूदता देख नाविक सोनू, रवि और विशाल साहनी ने किसी तरह युवती को बचाया। दूसरी ओर, युवक की तलाश की गई, लेकिन रात 9.30 बजे तक उसका पता नहीं चल सका। आदमपुर इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार सोनकर ने बताया कि आपसी विवाद के बाद प्रेमी युगल ने गंगा में छलांग लगाई। युवती को मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा में भर्ती कराया गया।