चिरईगांव के सरैंयां ग्राम के तत्कालीन प्रधान व सचिव से 2015 में किए गए 11 लाख गबन के रिकवरी का डीएम ने दिया आदेश

प्रखर वाराणसी। चिरईगांव ब्लॉक के ग्राम पंचायत सरैंयां के ग्राम प्रधान रामफेर व ग्राम सचिव कमलेश बहादुर गौड़ के खिलाफ डीएम एस. राजलिंगम के निर्देश पर एडीओ पंचायत कमलेश कुमार सिंह ने 11,08,696 के रिकवरी का नोटिस जारी किया है। इन दोनों ने विकास कार्यों के लिए आए रुपयों का गबन कर लिया। अधूरे कार्यों को पूरा दिखाकर रुपये निकाल लिए गए। गांव के ही फागू व संजय कुमार ने ग्राम पंचायत में 2015 से 2022 तक शासन से प्राप्त धन के सापेक्ष कराए गए विकास कार्यों में अनियमितता व रुपयों के गबन की शिकायत डीएम से की थी। डीएम ने तीन सदस्यीय टीम गठित कर जांच कराई। शिकायती पत्र के आधार पर सात बिंदुओं पर जांच की गई। सामने आया कि कुछ अधूरे काम को पूर्ण दिखाकर, पूरा पैसा निकाल लिया गया है। ग्राम प्रधान व सचिव को धनराशि जमा करने के आदेश दिए गए हैं।