सपा कार्यालय की पर्ची पर ठेके से मिल रही थी शराब, हुआ खुलासा!

प्रखर एजेंसी। फिरोजाबाद में पर्ची पर दारू का खेल चल रहा था. पुलिस की जांच में सामने आया कि यह पर्चियां सपा कार्यालय से वोटरों को लुभाने के लिए दी जाती थी. पुलिस की टीम ने ठेके पर छापामारी कर 20 पर्चियां बरामद कर ठेके के सेल्समैन को गिरफ्तार कर लिया है. पर्ची बनाने वाले सपा कार्यालय के प्रतिनिधि, ठेके के मालिक, मैनेजर समेत तीन लोगों की तलाश की जा रही है. इसके साथ ठेके को सील कर दिया गया है. एसपी देहात रणविजय सिंह ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर शराब की तस्करी पर पैनी नजर रखी जा रही है. इसी क्रम में पुलिस, एसडीएम की टीम और चुनाव में लगायी गयी विशेष टीम, आबकारी विभाग को गुरुवार को जानकारी मिली थी कि जसराना कस्बे में शिकोहाबाद रोड स्थित अंग्रेजी शराब के ठेके पर पर्चियों के माध्यम से शराब का वितरण किया जा रहा है. जानकारी के आधार पर जब ठेके पर छापेमारी की गयी तो कैश काउंटर पर 20 पर्चियां बरामद हुईं, जो कि हाथ से लिखीं थी. इन पर्चियों में 4 पर्चियां 30 अप्रैल की, एक मई की 9 पर्ची और दो अप्रैल की सात पर्चियां मिलीं. पुलिस ने इस संबंध में ठेके के सेल्समैन मुस्तफाबाद निवासी राम मोहन ने बताया कि इन पर्चियों को समाजवादी पार्टी कार्यालय पर नियुक्त ग्राम मिलावली निवासी धर्मेंद्र यादव द्वारा लिखा जाता है. इन पर्चियों का इस्तेमाल वोटरों को शराब बांटकर उन्हें प्रलोभन देने के लिए किया जाता है. इस पूरे षणयंत्र में ठेका मालिक संतोष कुमार और मैनेजर शीलेश यादव भी शामिल है. एसपी देहात ने बताया कि सेल्समैन के खिलाफ केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है. अन्य आरोपियों के खिलाफ भी केस दर्ज कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल ठेके को सील कर दिया गया है.